Hariyali Teej Vrat 2023 Date: महिलाओं का खास पर्व हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. कहते हैं कि 107 साल तक देवी पार्वती ने शिव को पति के रूप पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और हरियाली तीज के दिन ही शंकर जी ने देवी पार्वती को 108वें जन्म में स्वीकारा था.


मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से पति की लंबी आयु, मनचाहे जीवनसाथी को पाने की कामना पूरी होती है. हरियाली तीज का व्रत बहुत कठोर है,  ऐसे में इस साल जो स्त्रियां पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं, उन्हें खास नियम, पूजा विधि का पालन करना चाहिए, तभी व्रत पूर्ण माना जाता है.



पहली बार ऐसे रखें हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat Vidhi)


कैसे लें व्रत का संकल्प - हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है, जो स्त्रियां निर्जला व्रत रखने में सक्षम नहीं है वो फलाहार व्रत का संकल्प लें. ध्यान रहे हरियाली तीज में निर्जला व्रत अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है.


हरे रंग का उपयोग - कई जगह परंपरा के अनुसार शादी के बाद का पहला हरियाली तीज व्रत मायके में रखा जाता है. वहीं कुछ नवविवाहिता इसे ससुराल में भी मनाती हैं. हरियाली तीज से एक दिन व्रती मेहंदी जरुर लगाएं. इस व्रत में हरे रंग का विशेष महत्व है, इससे शिव जी अति प्रसन्न होते हैं.


सोलह श्रृंगार - हरियाली तीज के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद सिंधारे में आए कपड़े पहलें. इस दिन हरि साड़ी या सूट पहनना चाहिए. पूजा से पहले विवाहित स्त्रियां सोलह श्रृंगार करें. पूजा से पहले समस्त सामग्री एकत्रित कर लें. पूजा के बीच में उठना अशुभ माना जाता है.


व्रत कथा है जरुरी - हरियाली तीज का व्रत कथा के बिना अधूरा है, इसलिए शंकर-पार्वती की विधि विधान से पूजा के बाद कथा का जरुर श्रवण करें. लोकगीत गाएं और झूला-झूलें


सुहाग पिटारे का दान - हरियाली तीज व्रत में सुहागिन महिलाएं पूजा के बाद माता रानी को चढ़ाया हुआ सिंदूर मांग में भरें और पति की लंबी आयु की कामना करें. इस दिन स्त्रियां अपनी सास या सास के समान किसी महिला को सुहाग का सामान भेंट करें. आशीर्वाद लें.


व्रत का पारण कब - हरियाली तीज व्रत का पारण रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है, कई लोग अगले दिन सूर्योदय के बाद शुभ मुहूर्त में व्रत खोलते हैं. ध्यान रहे व्रत पारण में पूजा में भोग में लगाया हुआ प्रसाद सबसे पहले ग्रहण करें, इसके बाद भोजन करें.


हरियाली तीज पर न करें ये काम (Hariyali Teej Vrat Dont's)



  • हरियाली तीज व्रत रखने वाली महिलाओं का इस दिन सोना नहीं चाहिए. इस दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें.

  • इस दिन व्रती काले और सफेद रंग के वस्त्र, चूड़ियां न पहनें, न ही इस रंग की चीजों का इस्तेमाल करें.

  • हरियाली तीज व्रत के दिन पति या घर के बुजुर्गों को अपशब्द न बोलें. किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें. मन में भी नकारात्मक विचार न लाएं. क्रोध न करें.


Dahi Handi 2023 Date: साल 2023 में दही हांडी कब ? जानें डेट, इतिहास और इसका महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.