Varalakshmi Vratam Pooja Upay: हर साल श्रावण मास के आखिरी शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत रखा जाता है. इस बार व्रत लक्ष्मी व्रत आज यानी 20 अगस्त को है. व्रत रखकर मां वरलक्ष्मी की पूजा करने से अष्टलक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि  इन शुक्रवार के दिन ये तीन उपाय करने से घर पर कभी आर्थिक संकट नहीं आता.


महालक्ष्मी गायत्री मंत्र का जाप करें


भक्त को आज शुक्रवार की शाम को स्नान आदि करके घर के पूजा स्थल पर बैठें. वहां पूजा चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापत करें. भगवान श्री गणेश के समक्ष घी का दीपक और माता लक्ष्मी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद इन्हें कुमकुम, हल्दी, चंदन, इत्र, फूल की माला, धूप, वस्त्र, प्रसाद आदि चढ़ाएं.


इसके बाद 11 बार ‘ॐ श्री गणेशाय नम:’ का जाप करें. तत्पश्चात नारायण और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए स्फटिक या कमल गट्टे की माला से महालक्ष्मी गायत्री मंत्र ‘ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’ का जाप करें. यह जाप कम से कम 1 माले अर्थात 108 बार करें. अब आरती करें और प्रसाद वितरण करें. इससे गणपति और महालक्ष्मी दोनों प्रसन्न होकर  आशीर्वाद देती है और आर्थिक संकट दूर करती हैं.



कौड़ियों को घर में दबाएं


आज शुक्रवार की शाम को महालक्ष्मी की पूजा करें और उनके चरणों में 7 कौड़ियां अर्पित करें. पूजा के बाद इन 7 कौड़ियों को घर में कहीं जमीन के अंदर गाड़ दें. कुछ दिन बाद धनागमन शुरू हो जायेगा और गरीबी दूर होगी.


आटे का दीपक जलाएं


आज शुक्रवार की शाम को माता लक्ष्मी का नारायण का पूजन करने के बाद पीपल के पेड़ पर सुगंधित धूप और आटे का दीपक जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी और घर की दरिद्रता और गरीबी दूर हो जायेगी.