Vaishakh Purnima 2024: पूर्णिमा पर पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है. वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024 को है. इस दिन बुद्ध जयंती (Buddha Purnima) भी मनाई जाएगी.


मान्यता है पूर्णिमा पर जो मां लक्ष्मी (Laxmi ji) को प्रसन्न कर लेता है उसके कभी गरीबी का मुंह नहीं देखना पड़ता. धन लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. वैशाख पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को पूजा में कुछ खास चीजें जरुर अर्पित करें. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद.


वैशाख पूर्णिमा ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न (Vaishakh Purnima Puja vidhi)



  • पलाश का फूल - माता लक्ष्मी को पलाश का फूल बेहद प्रिय है. वैशाख पूर्णिमा पर पलाश के फूल से देवी लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही घर में पलाश का पौधा भी लगाएं. मान्यता है इससे प्रभाव से बरकत का वास होता है. देवी लक्ष्मी घर में निवास करती है. गरीब भी धनवान हो सकता है.

  • पान का पत्ता - वैशाख पूर्णिमा पर 5 पान के पत्ते पर सिंदूर लगाकर देवी लक्ष्मी को अर्पित करें. मान्यता है इस उपाय से हर काम में सफलता मिलती है. पैसों की तंगी नहीं होती है.

  • सोना-चांदी - पूर्णिमा पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. वैशाख पूर्णिमा पर सोने या चांदी के आभूषण खरीदकर लक्ष्मी जी को अर्पित करें फिर इनका इस्तेमाल करें. कहते हैं जीवनभर व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती. सोना नहीं खरीद सकते तो पीतल का हाथी खरीदकर घर ले आएं.

  • श्रीसूक्त - वैशाख पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक लगाकर श्रीसूक्त का पाठ करें. कहते हैं इसके प्रभाव से यश, कीर्ति, ऐश्वर्य प्राप्त होता है. सुख-सौभाग्य में निरंतर वृद्धि होती है.


वैशाख पूर्णिमा पूजा मुहूर्त (Vaishakh Purnima 2024 Muhurat)



  • स्नान-दान (ब्रह्म मुहूर्त) - सुबह 04.04 - सुबह 05.26

  • सत्यनारायण पूजा का समय - सुबह 10.35 - दोपहर 12.18

  • चंद्रोदय समय - रात 07.12

  • मां लक्ष्मी की पूजा - रात 11.57 - रात 12.38, 24 मई (लक्ष्मी जी का पूजन निशिता काल में शुभ होता है)


Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.