Vaishakh Month 2023: हनुमान जयंती पर चैत्र महीना समाप्त हो जाएगा. पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के बाद हिंदू कैलेंडर के दूसरे माह वैशाख मास की शुरुआत होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित है. इस मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. स्कंद पुराण में वैशाख माह को  'माधव मास' कहा गया है. इस महीने में संयम,अहिंसा,आध्यात्म,स्वाध्याय और जनसेवा  करने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. आइए जानते हैं इस साल वैशाख माह कब से शुरू हो रहा है, क्या है इसका महत्व और इस महीने में क्या करें.


वैशाख माह 2023 डेट (Vaishakh Month 2023 Date)


वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल 2023 को हो रही है. इसका समापन 5 मई 2023 को होगा. इसके बाद ज्येष्ठ मास आरंभ हो जाएगा. इस मास के विशाखा नक्षत्र से संबंध होने की वजह से इसे वैशाख महीना कहा जाता है. इसमें गंगा स्नान, दान, तप, जप करने का खास महत्व है.



वैशाख माह महत्व (Vaishakh Month Significance)


न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम्।


न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गंङ्गया समम्।।


वैशाख माह का महत्व बताते हुए इस श्लोक में कहा गया है कि वैशाख के समान कोई मास नहीं है, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान को शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है. वैशाख को ब्रह्माजी ने सब मासों में उत्तम बताया है. पुराणों के अनुसार वैशाख मास माता की तरह सब जीवों की मनचाही इच्छाओं को पूरा करने वाला माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में जन कल्याण के खातिर देवी-देवता जल में निवास करते हैं


वैशाख महीने में क्या करें (Vaishakh Month Do's)



  • वैशाख में जल दान को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने से गर्मी चरम पर होती है ऐसे में जो वैशाख के महीने में राहगीरों के लिए जल सेवा करता है, प्याउ लगाता है उसे पितर, देवता और समस्त ऋषियों का आशीर्वाद मिलता है. पितर भी तृप्त होते हैं.

  • वैशाख के महीने में छायादार वृक्ष की सेवा, छाया चाहने वालों को छाता, गर्मी से त्रस्त व्यक्ति को पंखा, जूते-चप्पल, पशु-पक्षियों के लिए दाना, पानी की व्यवस्था करना चाहिए. मान्यता है इससे चार धाम तीर्थ और दस हजार राजसूय यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है.

  • वैशाख में भगवान विष्णु ने कई अवतार लिए थे, उनकी उपासना करें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया पर शुभ चीजों की खरीदारी करें.

  • इस माह में खरमास खत्म होने के बाद भूमि, भवन, वाहन, सोना-चांदी आदि खरीदने से उसमें वृद्धि होती है. नए कार्य की शुरुआत के लिए वैशाख का महीना शुभ माना गया है.


वैशाख महीने में क्या न करें (Vaishakh Month Dont's)



  • वैशाख में गर्मी की मात्रा तीव्र होती जाती है. ऐसे में दिनचर्या में जल का प्रयोग अधिक करें. मसालेदार और बासी चीजें खाने से बचें.

  • प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठें और ठंडे पानी से स्नान कर कार्य शुरू करें.


Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 7 अद्भुत योग, इस समय खरीदारी का मिलेगा कई गुना लाभ



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.