Tulsi Plant Planting at Home: कहा जाता है कि जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और ऐसे घर पर सदा सुख-समृद्धि का वास होता है. हिंदू धर्म में इस पौधे का बहुत महत्व होता है. हिंदू धर्म से जुड़े कई ग्रंथ और पुराणों में भी तुलसी पौधे के महत्व का बखान किया गया है.


तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए मान्यता है कि जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत दिनों में तुलसी का पौधा लगाने से यह घर-परिवार के लिए सौभाग्य के बजाय दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. इसलिए यह जान लीजिए कि, किन दिनों में तुलसी पौधे को घर पर लगाने से बचना चाहिए.



इन दिनों में भूलकर न लगाएं तुलसी का पौधा



  • हिंदू धर्म में हर काम और पूजा-पाठ के लिए शुभ दिन और मुहूर्त होते हैं. ठीक इसी तरह से शास्त्रों में तुलसी के पौधे को लगाने के शुभ दिनों के बारे में बताया गया है.

  • शास्त्रों में बताया गया है कि, सोमवार, बुधवार और रविवार के दिन कभी भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. रविवार के दिन तो तुलसी को स्पर्श करने से भी बचना चाहिए.

  • इसके साथ ही एकादशी तिथि पर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. लेकिन एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल जरूर चढ़ाएं. इसके लिए आप एक दिन पूर्व ही तुलसी तोड़कर रख लें.

  • सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के दिन भी भूलकर तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.


इन दिनों में तुलसी लगाना होता है शुभ



  • तुलसी का नया पौधा लगाने के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना गया है. गुरुवार दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है. इसलिए गुरुवार के दिन तुलसी लगाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

  • गुरुवार के साथ ही आप शुक्रवार और शनिवार के दिन भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. शनिवार को तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है. वहीं शुक्रवार के दिन तुलसी पौधा लगाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

  • इसके अलावा कार्तिक का महीना तुलसी का पौधा लगाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. कार्तिक माह में घर पर तुलसी का पौधा लगाएं और पूरे महीने संध्या के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. इससे घर पर सुख-समृद्धि आती है.


ये भी पढ़ें: Mohini Ekadashi 2023: मोहिनी एकादशी कब है? जानें मुहूर्त और इस दिन श्रीहरि विष्णु के मोहिनी रूप की पूजा का महत्व



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.