Republic Day 2024 Tricolor Interesting Things: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल 2024 में भी देश में धूमधाम के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.


गणतंत्र दिवस देश का ऐसा पर्व है, जिसमें भारतवासी एकता,प्रभुता और स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाते हैं. इस दिन भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है. देश के आजाद होने से पहले 22 जुलाई 1947 को आयोजित संविधान सभा की बैठक के समय भारत के राष्ट्रीय ध्वज को वर्तमान रूप में अपनाया गया था और 15 अगस्त 1947 के बाद भारत के ध्वज के लिए ‘तिरंगा’ शब्द को चुना गया, चूंकि तिरंगा केसरिया, सफेद और हरे तीन रंगों का है.


तिरंगे में मौजूद हर रंग का अपना विशेष भाव और महत्व है. धार्मिक और ज्योतिष रूप से तिरंगे के रंगों का संबंध ग्रहों से भी होता है और ग्रह से संबंधित होने के कारण इसका प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है. आइये जानते हैं तिरंगे में मौजूद कौन सा रंग किस ग्रह से है संबंधित और इसका जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है.





  • केसरिया: केसरिया रंग शक्ति का प्रतीक है. ग्रहों के राजा सूर्य का संबंध केसरिया रंग से होता है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य को तेज, प्रकाश, आत्मा और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. उगते हुए सूर्य की लालिमा में केसरिया रंग होता है जोकि व्यक्ति के मेहनती, आत्मनिर्भर और आत्मबल को बढ़ाने का सूचक माना जाता है. केसरिया रंग व्यक्ति के व्यक्तित्व को भी निखारता है.

  • सफेद: सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है. यह रंग लोगों में आपसी समानता, एकता, सद्भावना और प्रेम का भाव पैदा करता है. ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग चंद्रमा का कारक होता है. चंद्रमा को मन, माता और सौम्यता प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है. साथ ही यह रंग शुक्र ग्रह से भी संबंधित है जोकि सौंदर्य, भौतिक सुख और कला का कारक है.

  • हरा: तिरंगे के हरे रंग को संपन्नता और हरियाली का प्रतीक माना गया है. ज्योतिष के अनुसार हरा रंग का संबंध बुध ग्रह से होता है, जोकि तकनीक, तार्किक क्षमता, व्यवसाय आदि के कारक माने जाते हैं.


तिरंगा में केसरिया, सफेद और हरा रंग के साथ ही नीले रंग का अशोक चक्र भी होता है, जिसमें 24 तिलियां होती हैं. यह गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिष में नीले रंग को न्याय के देवता शनि ग्रह का कारक माना गया है.


ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Date: माह-ए-रमजान का पहला रोजा कब रखा जाएगा, इस बार क्या है ख़ास जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.