Sun Transit 2021: 15 अगस्त 2021 को रविवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन सावन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. रविवार के दिन विशाखा नक्षत्र है. इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. मान्यता है कि रविवार के दिन पूजा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं, और जीवन में शुभ फल प्रदान करते हैं.


सूर्य ग्रह क्या है?
विज्ञान के अनुसार सूर्य एक जलता हुआ विशाल पिंड है. सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ही अन्य सभी ग्रह सूर्य की ओर आकर्षित रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य आत्मा का कारक है. सूर्य को पिता भी माना गया है. इसके साथ ही सूर्य को ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है.


कर्क राशि में सूर्य का गोचर
वर्तमान समय में सूर्य कर्क राशि में विराजमान हैं. 16 जुलाई 2021 को सूर्य मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में आए थे. सूर्य कर्क राशि में अपनी यात्रा पूर्ण करने वाले हैं. सूर्य अब सिंह राशि में गोचर करने जा रहा है.


सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Ka Rashi Parivartan 2021)
पंचांग के अनुसार 17 अगस्त 2021 को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव को सिंह राशि का स्वामी भी माना गया है.


भानु सप्तमी
15 अगस्त को भानु सप्तमी है. पंचांग के अनुसार रविवार के दिन सप्तमी की तिथि है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना उत्तम माना गया है. इस दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा जाता है जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं वे नमक का सेवन न करें. इस दिन तांबे के पात्र में जल पीना शुभ माना गया है. इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Transit 2021: सिंह राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ग्रहों के अधिपति सूर्य का होने जा रहा है गोचर, जानें राशिफल


आर्थिक राशिफल 2021: कर्क और मीन राशि वाले धन का रखें ध्यान, सभी राशियों का जानें राशिफल


Sawan 2021: सपने में जब दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें, बुरे दिन जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं


Weekly Horoscope 16-22 August 2021: कर्क-तुला राशि वाले रहें सावधान, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल