Surya Gochar 2022: सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों की लाइफ पर पड़ता है. 13 फरवरी को सूर्य देव शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही 4 राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी. धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे हैं. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी. बता दें सूर्य देव किसी भी राशि में 1 महीने तक विराजमान रहते हैं. जानिए सूर्य का गोचर किन 4 राशि वालों के लिए होने वाला है खास.


मेष राशि: इस राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर काफी शुभ दिखाई दे रहा है. नौकरी में आपको तरक्की मिलेगी. सैलरी बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. हर काम में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. निवेश करने में भी आप सफल रहेंगे. किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल रहेगा.


वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ साबित होगा. करियर में तरक्की करेंगे. इस अवधि में आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे. एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारियों के लिए भी ये अवधि शानदार रहने की उम्मीद है. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 


धनु राशि: आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. किस्मत का खूब साथ मिलेगा. आय बढ़ेगी. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. अगर लंबे समय से आप पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं तो आपकी ये इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. निवेश से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


मकर राशि: ये गोचर आपके लिए भी शुभ दिखाई दे रहा है. धन में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में लाभ प्राप्त करने के कई मौके मिलेंगे. यात्रा सुखद रहेगी. जीवनसाथी का हर काम में साथ मिलेगा. कार्यस्थल पर बॉस आपके काम की जमकर तारीफ करेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: