Singh Rashifal March 2024: सिंह राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना बढ़िया रहने वाला है. लेकिन आपको वाद-विवाद जैसी स्थिति से दूर रहना होगा. महीने के शुरुआत में थोड़ी परेशानी रहेगा, लेकिन आखिर तक सब ठीक हो जाएगा. विद्यार्थियों के लिए महीना अच्छा है. स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं. सिंह राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.


सिंह राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Leo March 2024 Rashifal)


सिंह राशि नौकरी-पेशा (Leo Monthly Job-Career Horoscope): केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से इस महीने नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. अधिकारियों के साथ उलझने से बचें. किसी भी तरह की बहस से दूर रहें. 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे मंथ हाफ आपको खासतौर से सावधान रहना होगा. इन दिनों में सीनियर्स की नजर आपके ऊपर कुछ ज्यादा ही रहेगी. विवादों से आपका नाम जुड़ सकता है ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं.


15 मार्च से सप्तम भाव में मंगल-शनि की अंगारक दोष व मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से कार्यस्थल पर आपको सावधान रहना होगा और सोच-समझकर कदम बढ़ाने होंगे. विवादों से जितना दूर रहें उतना ही बेहतर होगा. 14 से 25 मार्च तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। सफलता मिल सकती है. 31 मार्च से अष्टम भाव में शुक्र उच्च के रहेगे जिससे महीने के आखिर में वर्क प्लेस की गाड़ी वापस पटरी पा आ जाएगी. पुनः आप अपने कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त करेंगे.


सिंह राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Leo
Monthly Education & Sports Horoscope): 14 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि नवम भाव पर होने से एकाग्रता और याददाश्त कमजोर रहने से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अतः परेशान होने से अच्छा है कि पढ़ाई के लिए समय निकालें और माता-पिता की मदद लें. गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कठीन परिश्रम नियमित अध्ययन करने से पुनः आपके अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी और आपकी सफलता से लोग आश्चर्यचकित रह जाएंगे. 


14 से 26 मार्च तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालो को मौका मिलेगा और प्रारंभिक पढ़ाई में सफलता मिलेगी. 14 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सरकारी विभागों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. इसके लिए सिलेबस के अनुसार तैयारी बिल्कुल टू द पॉइंट करें. 

 

सिंह स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Monthly Health & Travel Horoscope):  07 से 25 मार्च तक अष्टम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे यात्रा के समय वाहन सावधानी से चलाएं नहीं तो चोट लग सकती है. 15 मार्च से सप्तम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे पुरानी बीमारियों से परेशान चल रहे लोगों को ज्यादा सावधान रहना होगा. कुछ लोग नींद की कमी और पेट संबंधी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. सेहत को लेकर लापरवाही करना आपको महंगा पड़ सकता है.

 

सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi March 2024 Upay)

 

08 मार्च महाषिवरात्रि पर:- शिवलिंग पर फलों का रस और पानी मिला कर चढ़ाना चाहिए. मिठाई चढ़ाएं. “ऊँ नन्देश्वराये नमः” मंत्र का जाप करें. 

24 मार्च होली परः- 250 ग्राम जौ को होलिका में अर्पण करें. अगले दिन एक सुनहरे कपड़े में होलिका दहन की राख 5 चुटकी, तांबे के पत्र पर खुदा हुआ सूर्य यंत्र, 5 तांबे के पुराने सिक्के बांधकर पूजा धर में रखें, इससे किसी भी रोग से छुटकारा मिल जाता है.