Kark Rashifal March 2024: कर्क राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी के लिए समय बढ़िया हैं, लेकिन विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगर यात्रा जरूरी न हो तो इस महीना टालना ही बेहतर होगा. आइए जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.


कर्क राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Cancer March 2024 Rashifal)


कर्क राशि नौकरी-पेशा (Cancer Monthly Job-Career Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से यह मंथ आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता मिल सकती है. 14 मार्च तक मंगल सप्तम भाव उच्च के होकर रूचक योग बनाएंगे उसकी चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी में आगे बढ़ने के मौके आपको मिल सकते हैं. हालांकि कामकाज का दबाव भी ज्यादा ही रहेगा.


14 से 25 मार्च तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे सैलेरी की बात आप बॉस से कर सकते हैं. ऑफिस में अच्छे काम के लिए आपकी तारीफ हो सकती है, लेकिन यहां पर सूर्य-राहु का ग्रहण दोष भी है जिस वजह से साथ काम करने वाले कुछ लोग आपसे जलन भी कर सकते हैं. 15 मार्च से अष्टम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे फालतू के वाद-विवाद व कानाफुसी से दूर रहे तो आपके लिए अच्छा रहेगा. बाकी यह मंथ मिला-जुला रहेगा.


कर्क राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education & Sports Horoscope):  पंचम भाव के देव मंगल 14 मार्च तक सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे यह महीना स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही फायदेमंद रहने वाला है, लेकिन पढ़ाई में समय देना होगा तभी बढ़िया परिणाम मिलेगा. लेकिन 15 मार्च से अष्टम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे आप थोड़े आलसी हो सकते हैं और सोच सकते हैं कि बिना मेहनत किए ही अच्छे अंक मिल जाएंगे. 14 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि गुरू पर होने से आप कुछ ट्रिक भी अपनाएंगे, लेकिन एक बात सदा याद रखिए कि आपको झोपड़ी नहीं, महल बनाना है और आप भी जानते हैं कि महल बनाने के लिए कठीन परिश्रम करना पड़ता है और समय भी लगता है. 


गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष व राहु की नौवीं व शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स के लिए यह एक मिला-जुला महीना रहने वाला है. 26 मार्च से दशम भाव में गुरु-बुध की युति रहेगी जिससे मंथ एण्ड में प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले जातकों के लिए अनुकूल है और शिक्षा में कोई विशेष सफलता भी प्राप्त हो सकती है. 

 

कर्क स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health & Travel Horoscope): 14 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि गुरु पर व गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत के मामलों में इस महीने सावधान रहें. खानपान में लापरवाही के कारण आपकी सेहत थोड़ी नाजुक हो सकती है. 15 मार्च से अष्टम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहने से वाहन चलाते समय भी सावधान रहना होगा. डायबिटीज और हार्ट पेशेंट लोगों को सावधान रहना होगा. शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहने से कोई जरूरी काम न हो तो यात्रा को टालने की कोशिश करें.

 

कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi March 2024 Upay)


  • 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- आपको शिवलिंग पर चंदन और अष्टगंध का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगान चाहिए. “ऊँ रामेश्वराय नमः” का जाप करें. 

  • 20 मार्च होली परः- 50 ग्राम सौंफ की होलिका में आहुति देनी चाहिए. अगले दिन एक सफेद कपड़े में 7 चुटकी होलिका दहन की राख, 7 गोमती चक्र बांधकर अपने पास रखे इससे वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे.