Singh Rashifal 22 April 2024: सिंह राशि वाले घर का वातावरण खराब ना हो इसलिए सभी के साथ में विनम्रता के साथ बातचीत करें. आज के दिन अपनी संतान से किया गया वादा पूरा करने की कोशिश करें,  नहीं तो आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है इससे आपका बच्चा बहुत अधिक खुश होगा.


सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके कार्य क्षेत्र में आपकी सोच हुए कार्य के पूरा न होने से क्रोध आप अपने कर्मचारियों पर उतार सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य वैसे तो सामान्य रहेगा परंतु बैठने की दिशा में थोड़ा सा ध्यान रखें क्योंकि उसके कारण आपको कमर दर्द या पेट का दर्द हो सकता है.


 व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं,  वह पहले से ही अपने लाभ का अनुपात तय कर ले, अन्यथा बाद में इन सभी बातों को लेकर मतभेद हो सकता है.  जिसका असर आपके व्यापार पर भी पड़ सकता है. आपके कुछ विरोधी  आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपको शीध्रगामी  वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा. आपको  परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है


युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने दोस्त यार किसी से मिलकर बाहर लंच या डिनर की योजना बना सकते हैं. आपके घर का वातावरण खराब ना हो इसलिए आप सभी के साथ में विनम्रता के साथ बातचीत करें. आप आज के दिन अपनी संतान से किया गया वादा पूरा करने की कोशिश करें,  नहीं तो आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है इससे आपका बच्चा बहुत अधिक खुश होगा. परिजनों के साथ आप आनंदमय  व्यतीत करेंगे और अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे.


ये भी पढ़ें


Shani Dev: शनि देव प्रसन्न हों तो ऐसे कराते हैं लाभ, देते हैं ये खास संकेत