Shani Uday 2024:  होलाष्टक 17 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसके अगले दिन 18 मार्च 2024 को सुबह 07.49 मिनट पर शनि कुंभ राशि में उदित होने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की हर बदलती चाल 12 राशियों को प्रभावित करती है.


उदित होकर शनि कुछ राशियों को बेहिसाब लाभ देंगे तो कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. होलाष्टक में शनि का उदय किन राशियों की दिक्कतें बढ़ाने वाला है, शनि के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें, क्या नहीं जान लें.


कर्क राशि - शनि उदय होकर कर्क राशि वालों के लिए मुसीबते खड़ी कर सकते हैं. करियर में कई चुनौतियां आएंगी, अधिकारियों के साथ मतभेद हो सकते है. बिजनेस में हाथ आया अवसर आपके हाथ से निकल सकता है. पैतृक संपत्ति का मामला आपके पक्ष में नहीं होगा, नुकसान के संकेत हैं. दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है, ऐसे में वाणी पर संयम बनाए रखें. बेवजह के खर्चों से परेशानी बढ़ेगी. भूल से भी बुजुर्गों, महिलाओं का अपमान न करें, काले कुत्ते को भोजन कराएं. शनि प्रसन्न होंगे.


मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों को उदित शनि आर्थिक तौर पर मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. अचानक धन खर्च बढ़ेगा, जिससे पैसों का संकट गहरा सकता है. स्वास्थ के मामले में लापरवाही न बरतें, शारीरिक तौर पर नुकसान के योग हैं. नौकरी बदलने का विचार टाल दें. जल्दबाजी में लिया फैसला आर्थिक और मानसिक परेशानी बढ़ा सकता है. भूलकर भी अभी प्रॉपर्टी में निवेश न करें. शनि को सरसों का तेल चढ़ाएं, खासकर शनिवार के दिन


कन्या राशि - शनि का उदय कन्‍या राशि के लोगों पर भी विपरीत प्रभाव डालेगा. किसी अपने से धोखा मिल सकता है, ऐसे में सीक्रेट अपने तक ही रखें, योजनाओं को उजागर न करें. सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है, काम पर फोकस करें. कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की पॉलिटिक्स से बचें, ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. करियर को लेकर फिलहाल नया फैसला न करें. वैवाहिक जीवन में झगड़े के स्थिति बन सकती है, जीवनसाथी से सलाह लेकर काम करें. शनिवार को यथाशक्ति दान दें.


Shani Uday 2024: 18 मार्च को शनि के उदय होते ही पलट जाएंगी इन 3 राशियों की किस्मत, करियर में होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.