Shani Jayanti 2024: शनि भक्तों के लिए शनि जयंती (Shani Jayanti) का पर्व विशेष महत्व रखता है. जून 2024 में पड़ने वाला ये विशेष पर्व उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी साबित होने जा रहा है, जिन पर शनि की अशुभ दृष्टि है या शनि की साढ़े साती, ढैय्या या फिर शनि की महादशा में कष्ट झेल रहे हैं.


शनि के बारे में ये मान्यता है कि शनि कलियुग के दंडाधिकारी हैं. जीवन में जाने अंजाने यदि कोई गलती हो गई है तो शनि जयंती (Shani Jayanti) के दिन शनि देव से उसकी माफी मांगी जा सकती है.


ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार शनि जयंती (Shani Jayanti) पर शनि देव (Shani Dev) का व्रत-पूजा और उपासना आदि करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं.


शनि देव कुंडली (Kundali) में मौजूद शुभ-अशुभ स्थिति और मनुष्य को उसके कार्मों के आधार पर अच्छे और बुरे फल प्रदान करते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ या कमजोर अवस्था में विराजमान हैं उन्हे विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.


जो लोग गलत काम करते हैं, कमजोर वर्ग के लोगों को सताते हैं, दूसरों का धन हड़पने की फिराक में रहते हैं. वहीं जो लोग कठोर परिश्रम करने वालों का शोषण करते हैं.


शनि (Shani) उन्हें अवश्य ही कठोर दंड देते हैं. शनि के प्रकोप से कोई नहीं बच सकता है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव (Lord Shiva) को भी शनि की तिरछी दृष्टि के कारण परेशानी उठानी पड़ी थी. यही कारण है कि शनि देव सदैव अपनी नजर को झुकाए रखते हैं.


जो लोग जीवन में आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. कर्ज में डूबते जा रहे हैं. काफी प्रयासों के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है. बिजनेस और ऑफिस में छिपे हुए शत्रु निरंतर परेशान कर रहे हैं तो शनि जयंती का दिन इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सर्वोत्तम है. पंचांग के अनुसार शनि जयंती कब है, आइए जानते हैं-


ज्येष्ठ माह में अमावस्या की तिथि को शनि जयंती के रुप में मनाने की परंपरा है. जो इस साल 6 जून 2024, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. पौराणिक कथाओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म हुआ था, इसीलिए इस दिन को शनि जयंती के रुप में मनाया जाता है. इसी दिन वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है.


शनि जयंती 2024 तिथि (Shani Jayanti 2024 Tithi)



  • ज्येष्ठ माह अमावस्या तिथि 5 जून, शाम 7.54 मिनट पर शुरु होगी.

  • ज्येष्ठ माह अमावस्या तिथि 6 जून, शाम 6:07 मिनट पर समाप्त होगी.


शनि जयंती 2024 उपाय (Shani Jayanti 2024 Upay)


शनि जयंती के दिन विधि पूर्व पूजा और व्रत करने से देव बहुत जल्द प्रसन्न होते है. इसीलिए शनि के उपायों को करने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ माना गया है. इस दिन इन उपायों को करके, आप भी शनि देव से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं-



  • शनि जयंती के दिन 5 सरसों के तेल के दीपक पीपल के पेड़ के पास जलाएं.

  • दीपक में काले तिल जरुर डालें.

  • पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें.

  • शनि देव की मूर्ति के दर्शन करें और शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाएं.

  • किसी भी जरुरतमंद को तेल, काले कपड़े, लोहे की चीज़ें, और छाता दान करें.

  • काले कुत्ते की सेवा करें, उसे भोजन जरुर कराएं.

  • शनि देव को काली उड़द की दाल के लड्डू का भोग लगाएं.

  • शनि चालीसा का पाठ करें.

  • शनि यंत्र की पूजा भी जरुर करें.


Weekly Horoscope Numerology: 06-12 मई वाला सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा बहुत शुभ, पढ़ें वीकली लकी मूलांक


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.