Shani Dev: कर्मफलदाता और दंडाधिकारी शनि देव इस समय अधिक शक्तिशाली हो चुके हैं यानी फुल पावर में आ चुके हैं. इस समय आप जैसा कर्म करेंगे, शनि देव उसके अनुसार आपको तुरंत उसका फल देंगे.


दरअसल किसी भी ग्रह की चाल बदलने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ग्रहों के शुभ-अशुभ चाल से किस्मत के सितारे चमक भी सकते हैं या जीवन में परेशानियों का आगमन भी हो सकता है. बात करें शनि देव की तो ये सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. शनि की तीन दृष्टियां हैं, जोकि हर किसी के जीवन को प्रभावित करती हैं.


शनि देव ढाई साल में राशि और 17 माह में नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. फिलहाल शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. इसी के साथ रविवार, 12 मई 2024 को शनि देव ने नक्षत्र परिवर्तन किया है. शनि ने पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में प्रवेश किया और यहां वे 18 अगस्त तक रहेंगे. ऐसे में शनि देव इस समय फुल पावर में हैं और कई राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएंगे.


क्योंकि आमतौर पर पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र के दूसरे चरण में लोगों में अधिक ऊर्जा होती है. इसके शुभ फल से भौतिक सुख, प्रेम में सफलता, बुद्धि में विकास और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ता है. फिलहाल शनि देव का शुभ प्रभाव मेष, कन्या और धनु राशियों वालों को मिल रहा है. लेकिन इसी के साथ इन राशियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस समय ऐसा कोई काम न करें, जिससे शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़े.


इन कामों से क्रोधित होते हैं शनि



  • शनि देव भले ही शुभ फल प्रदान कर रहे हों, लेकिन गलत कार्य किए जाने पर वे तुरंत नाराज भी हो जाते हैं और उसका दंड देते हैं. ऐसे में इस समय मेष, कन्या और धनु राशि वाले अहंकार और घमंड से दूर रहें.

  • दूसरों को देखकर जलने वाले, चोरी करने वाले, जरूरतमंदों की सहायता न करने वालों से भी शनि देव नाराज रहते हैं.

  • अगर आप छल-कपट करते हैं, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों को सताते हैं तो भी शनि देव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें: Love Astrology: शनि, मंगल, राहु और केतु सिर्फ धन हानि ही नहीं, प्यार में धोखा और लव पार्टनर से ब्रेकअप भी कराते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.