Grah Rashi Parivartan in September 2021: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, सितंबर माह में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसकी वजह से सितंबर माह बेहद ख़ास हो गया है.  ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन से व्यक्ति के जीवन सकारात्मक और नकारात्मक, शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव पड़ते हैं. सितंबर माह में जिन ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. उससे विभिन्न राशियां प्रभावित होगीं. आइये जानें किन-किन ग्रहों का कब-कब राशि परिवर्तन होगा?


मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन- मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन 6 सितंबर को होने जा रहा है. मंगल ग्रह 6 सितंबर 2021 को सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित मेष और कन्या राशि के जातक होंगे.



शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन- शुक्र ग्रह 6 सितंबर को अपनी राशि परिवर्तित करते हुए तुला राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेग तो कुछ पर अशुभ प्रभाव भी पड़ेगा.


गुरु राशि परिवर्तन- देव गुरु बृहस्पति का भी राशि परिवतन सिम्बर माह में होने जा रहा है. देव गुरु बृहस्पति 14 सितंबर 2021 को मकर राशि में गोचर करेंगे. इससे मकर राशि के जातकों पर अधिक प्रभाव पड़ेगा.


सूर्य देव का राशि परिवर्तन- सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जहां पर मंगल और बुध पहले से विराजमान हैं. इसके बाद सूर्य 17 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कई राशियों पर प्रभाव डालेगा.


बुध राशि परिवर्तन- बुध अपनी राशि परिवर्तन करते हुए 22 सितंबर को तुला राशि में गोचर करेंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी.