Sawan 2023 Date Puja Importance and Somvari Vrat in Hindi: हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2023) महीने का विशेष महत्व होता है. यह महीना भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) की पूजा-अराधना और व्रत के लिए समर्पित होता है. साथ ही धर्म-कर्म के लिए भी सावन को बहुत शुभ महीना माना जाता है. इस बार सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है.


पंचांग के अनुसार, सावन इस बार पूरे 2 महीने का होगा और शिवभक्त पूरे 2 महीने भगवान शिव की आराधना करेंगे. वहीं सावन में 8 सोमवार का व्रत रखा जाएगा. दरअसल इस साल सावन 59 दिनों का होगा जबकि आमतौर पर हर साल सावन का महीना 30 दिनों का होता है और सावन में 4-5 सोमवार के व्रत रखे जाते हैं.



लेकिन इस बार पंचांग विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) में अधिकमास पड़ रहा है, जिसमें इस साल पूरे 13 महीने होंगे और सावन 59 दिनों का होगा. ऐसा संयोग 19 साल बाद पड़ा है, जिसमें सावन 2 महीने का होगा. आइये जानते हैं कब से शुरू हो रहा सावन का पवित्र महीना और कब रखा जाएगा सावन के पहले सोमवार (Sawan Somvari) का व्रत.


कब शुरू होगा सावन


इस साल मंगलवार 04 जुलाई 2023 से सावन की शुरुआत होगी और इसका समापन गुरुवार 31 अगस्त 2023 को होगा. ऐसे में सावन पूरे 59 दिनों का होगा.


वैदिक पंचांग की गणना में सौर और चंद्र मास के आधार पर एक चंद्र मास में 354 दिनों का होता है. वहीं सौर मास में 365 दिनों का. सौर और चंद्र मास में 11 दिनों का अंतर होता और ऐसे में 3 साल के अंतराल में यह कुल 33 दिनों का हो जाता है.


इस तरह से हर तीसरे साल के बाद यानी चौथे साल में इन्हीं 33 दिनों का एक अतिरिक्त महीना बन जाता है. इन 33 दिनों के समायोजन को ही अधिकमास (Adhik Maas 2023) कहते हैं जाता है. इस बार अधिकमास का समायोजन सावन के दो महीने से होगा.


कब है सावन की पहली सोमवारी (Sawan Somvari 2023)


वैसे तो सावन का हर दिन शिवजी की पूजा के लिए समर्पित होता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है. सावन के सोमवार को सोमवारी व्रत भी कहते हैं.


इसमें भक्त व्रत रखते हैं और पूरे दिन भगवान शिव की पूजा होती है. मान्यता है कि सावन सोमवारी के व्रत से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस साल सावन की पहली सोमवारी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा.


सावन में 8 सोमवारी व्रत की तिथियां (Sawan Somvar Vrat List 2023)



  • पहला सोमवार - 10 जुलाई 2023

  • दूसरा सोमवार-17 जुलाई 2023

  • तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023

  • चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023

  • पांचवा सोमवार-07 अगस्त 2023

  • छठा सोमवार-14 अगस्त 2023

  • सातवां सोमवार-21 अगस्त

  • आठवां सोमवार- 28 अगस्त


ये भी पढ़ें: Budha Gochar 2023: बुध गोचर से मिलेगा शुभ फल या झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानें सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.