Ashadha Mangalwar 2023 Hanuman Ji Puja Upay: 5 जून 2023 से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो चुकी है जोकि 3 जून को समाप्त होगी. इस महीने भगवान शिव, श्रीहरि विष्णु और हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है. आषाढ़ महीने में हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.


आज 6 जून को आषाढ़ महीने का पहला मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से संकटमोचन भक्तों के सारे बिगड़े काम बना देते हैं. आप भी हनुमान जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज इन उपायों को जरूर करें.



मंगलवार के उपाय (Mangalwar ke Upay)



  • धन-समृद्धि के लिए: मंगलवार के दिन रात्रि में सोने से पहले सरसों तेल का दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी.

  • परेशानियों से मुक्ति के लिए: लंबे समय से किसी परेशानी से घिरे हैं तो मंगलवार के दिन एक नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाएं. नारियल को अपने सिर से 7 बार घुमाकर हनुमान जी के मंदिर में फोड़ दें. इससे सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.

  • मनोकामना पूर्ति के लिए: मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर उसमें कुमकुन या चंदन से श्रीराम लिखें और अपनी मनोकामना पूरी करने की विनती करते हुए हनुमान जी को अर्पित करें. इस उपाय से बजरंगबली प्रसन्न होकर आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे.

  • शनि महादशा दूर करने के लिए: कुंडली में यदि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष है तो मंगलवार के दिन 108 तुलसी के पत्ते लें. सभी पत्तों में चंदन से श्रीराम लिख दें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें. इससे शनि की महादशा दूर हो जाएगी.

  • अकाल मृत्यु से मुक्ति के लिए: मंगलवार के दिन सुबह स्नानादि करने के बाद हनुमान मंदिर जाकर पूजा करें और हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. इसके बाद मिट्टी के दीए में घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड का पाठ करें. 11 मंगलवार तक इस उपाय को करने से बीमारी, दुर्घटना और अकाल मृत्यु का खतरा दूर हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते के विशेष व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट, संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.