Sawan 2022, Vinayak Chaturthi 2022: सावन का हर दिन शिव जी को समर्पित है. इस माह में जैसे महादेव के साथ देवी पार्वती की पूजा के लिए हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है उसी तरह शिव-पार्वती के पुत्र गजानन की भी दो विशेष तिथियों पर आराधना की जाती है. हर माह दो चतुर्थी आती है. संकष्टी और विनायक चतुर्थी.


सावन माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. इस बार सावन की विनायक चतुर्थी का व्रत 1 अगस्त 2022 (Sawan vinayak chaturthi 2022 date) को रखा जाएगा. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है. आइए जानते हैं मुहूर्त और महत्व


सावन विनायक चतुर्थी व्रत 2022 मुहूर्त (Sawan vinayak chaturthi 2022 Date)



  • सावन की विनायक चतुर्थी तिथि आरंभ - 1 अगस्त 2022, सोमवार को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट पर

  • सावन की विनायक चतुर्थी तिथि समाप्त - 2 अगस्त 2022, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 13 मिनट तक.

  • गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त - 11.06 AM - 1.48 PM (1 अगस्त 2022)

  • अभिजित मुहूर्त - 12.00 PM - 12.54 PM

  • उदयातिथि के आधार पर सावन का विनायक चतुर्थी का व्रत 1 अगस्त 2022को रखा जाएगा.


सावन विनायक चतुर्थी पूजा विधि (Sawan vinayak chaturthi puja vidhi)



  • सावन विनायक चतुर्थी व्रत के दिन प्रातः काल उठकर दैनिक कार्य से निवृत होकर स्नान करें.

  • अब पूजा स्थल पर भगवान गणेश का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें.

  • पूजा की चौकी पर चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं एवं उस पर गणपति की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.

  • षोडोपचार से भगवान विघ्नहर्ता का पूजन करें, उन्हें रोली, मौली, जनेऊ, दूर्वा, पुष्प, पंचमेवा, पंचामृत, चावल, मोदक, मोतीचूर के लड्‌डू, नारियल अर्पित करें.

  • भोग, धूप, दीप लगाकर गणेश चालीसा का पाठ या फिर गणेश जी के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें.

  • विनायक चतुर्थी की कथा का श्रवण करें और गणेश जी की आरती कर प्रसाद सभी में बांट दें.

  • विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा देखना वर्जित है.मान्यता है कि इस दिन चंद्र दर्शन करने से जीवनभर के लिए झूठा कलंक लग जाता है.


Sawan Somwar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे करें शिव के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा, वैवाहिक जीवन में नहीं आएगा तनाव


Chanaka Niti: इन 4 काम के बाद नहाना न भूलें, झेलना पड़ सकते हैं बुरे परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.