Religion Quiz: भगवान श्रीकृष्ण, हिन्दू धर्म के भगवान हैं. उन्हें विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण में 16 कलाएं पाई जाती हैं, इसलिए वह सर्वज्ञानी और ब्रह्माण्ड के ज्ञानी कहलाते हैं. उन्होंने प्रजा को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था.
भगवान श्री कृष्ण ने किससे हासिल किया था सुदर्शन चक्र, कृष्ण जी से जुडे़ ऐसे प्रश्नों के उत्तर क्या जानते हैं?
एबीपी लाइव | 17 Feb 2024 07:48 PM (IST)
Religion Quiz: भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है.
Quiz on shri krishna in hindi
श्रीकृष्ण चंद्रवंशी यादव कुल के थे. उनका जन्म मथुरा में हुआ था, लेकिन उनका बचपन गोकुल, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना और द्वारिका आदि जगहों पर बीता था. कहा जाता है कि महाभारत युद्ध के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने 36 वर्षों तक द्वारिका पर राज किया. इसके बाद उन्होंने अपनी देह त्याग दी. पौराणिक शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे थे. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण जन्म 3112 ईसा पूर्व हुआ था.
धरती पर कृष्ण से बड़ा ईश्वरतुल्य कोई नहीं है इसलिए उनको पूर्व अवतार माना गया है. कृष्ण ही गुरु और शिष्य हैं, कृष्ण सखा, भगवान और राजनीति हैं. कृष्ण ही धर्म, दर्शन हैं. श्रीकृष्ण ने अपने संपूर्ण जीवन में लोगों को ज्ञान दिया है चाहें वे लीलाओं के जरिए हो या फिर गीता के माध्यम से.
भगवान श्रीकृष्ण से सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप इनसे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जानते हैं, तो आइए यहां इस क्विज में भाग लेते हैं और अपने धार्मिक ज्ञान को परखते हैं-
Published at: 17 Feb 2024 07:21 PM (IST)
- भगवान कृष्ण को जन्म देने वाली मां का क्या नाम था ?
(A) देवकी
(B) यशोदा
(C) सुभद्रा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) देवकी
- भगवान कृष्ण ने 100 बार किस की गलतियां माफ कीं?
(A) देवपाल
(B) यशपाल
(C) शिशुपाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C) शिशुपाल
- कृष्ण द्वारा गोपियों संग किए जाने वाले नृत्य का क्या नाम है?
(A) प्रेमलीला
(B) रासलीला
(C) जललीला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B) रासलीला
- भगवान कृष्ण का जन्म कहां हुआ था?
(A) मथुरा
(B) द्वारका
(C) काशी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) मथुरा
- भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र किससे हासिल किया था?
(A) यादराम से
(B) परशुराम से
(C) कंस से
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B) परशुराम से