Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 14 March: रमजान महीना शुरू होते ही मुसलमान रोजा रखने की शुरुआत करते हैं और पूरे महीने रोजा रखा जाता है. इस साल भारत में 11 मार्च को माह-ए-रमजान की शुरुआत हुई और 12 मार्च से रोजा रखा जा रहा है. वहीं 14 मार्च 2024 को रोजेदार माह-ए-रमजान का तीसरा रोजा रखेंगे.

मजहबे इस्लाम में रमजान महीने में रोजा रखने का बहुत महत्व है. रमजान का पहला रोजा इमान की पहल होता है. दूसरा रोजा शफाअत और इनाम है. वहीं तीसरे रोजे का मतलब होता है सीधी राह से मंजिल पर पहुंचने को आसान बनाना. इस्लाम में रोजा को खुदा की रहमत और राहत का राहबर कहा गया है.  यानी जिस बंदे पर खुदा की मेहरबानी रहती है उसके दिल को सुकून मिलता है. यहां दिल के सुकूल का मतलब नेकी के रास्ते पर चलना और बुराइयों पर लगाम लगाने से है.

कुरआन के पहले पारे (अध्याय) में अलिफ लाम मीम की सूरत अलबकरह की आयत 213 में जिक्र है कि, वल्लाहु यहदी मय्यंशाउ इला सिरातिम मुस्तकीम. इसका मतलब है अल्लाह जिसे चाहे सीधी राह दिखाए. ऐसे में रोजा रखकर जब लोग अपने गुस्से, लालच, जबान, जेहन और नफ्ज पर कंट्रोल रखता है तब वह सीधी राह पर चलता है. इस्लाम के अनुसार रोजा मगफिरत यानी मोक्ष तक पहुंचने का मार्ग है.

रमजान में सहरी-इफ्तार का महत्व (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Importance)

रमजान में रोजा रखने के कुछ नियम भी होते हैं, जिनका पालन सभी को करना पड़ता है. इनमें सबसे जरूरी नियम है सही समय पर सहरी और इफ्तार करना. रोजा रखने से पहले सुबह सूर्योदय से पहले सहरी करनी होती है और रोजा खोलने के लिए शाम के समय इफ्तार किया जाता है. सही समय पर किए सहरी और इफ्तार के बाद ही रोजा मुक्कमल होता है.

रमजान के अलग-अलग दिनों में और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के तीसरे रोजे यानी 14 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timings)-

रोजा 14 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 14 March in India)
शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:34 शाम 06:49
दिल्ली (Delhi) सुबह 05:13 शाम 06:30
आगरा (Agra)  सुबह 05:10 शाम 06:27
लखनऊ (Lucknow)  सुबह 04:59 शाम 06:16
जयपुर (Jaipur)  सुबह 05:19 शाम 06:36
कोलकाता (Kolkata)  सुबह 04:31 शाम 05:46
हैदराबाद (Hyderabad)  सुबह 05:12 शाम 06:27
मेरठ (Meerut) सुबह 05:10 शाम 06:28
कानपुर (Kanpur) सुबह 05:01 शाम 06:18
चेन्नई (Chennai) सुबह 05:05 शाम 06:20
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:16 शाम 06:31
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:34 शाम 06:49
पटना (Patna) सुबह 04:42 शाम 05:59
रांची (Ranchi) सुबह 04:43 शाम 05:59

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Timetable: दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना समेत जानें अन्य शहरों में रमजान के दूसरे रोजा में सहरी-इफ्तार का टाइम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.