Meen Sankranti 2024 Date: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है. 14 मार्च 2024 को मीन संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे और खरमास की शुरुआत हो जाएगी.


संक्रांति पर नदी में स्नान-दान करने हर तरह के दोष समाप्त हो जाते हैं. सूर्य की पूजा के लिए ये दिन बहुत खास माना गया है, इसके फलस्वरूप व्यक्ति को समाज में मान-सम्मा, करियर में लाभ मिलता है. जानें मीन संक्रांति 2024 पर स्नान-दान, पूजा का मुहूर्त.


मीन संक्रांति 2024 मुहूर्त (Meen Sankranti 2024 Muhurat)


मीन संक्रांति 14 मार्च को है. इस दिन से खरमास लग रहे हैं. ऐसे में एक महीने तक शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. खरमास में सूर्य, विष्णु जी की पूजा जरुर करें, इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.



  • मीन संक्रान्ति पुण्य काल - दोपहर 12:46 - शाम 06:29

  • मीन संक्रान्ति महा पुण्य काल - दोपहर 12:46 - दोपहर 02:46

  • मीन संक्रांति का क्षण - 14 मार्च 2024, दोपहर 12.46


मीन संक्रांति पूजा विधि (Meen Sankranti Puja vidhi)


मीन संक्रांति पर सूर्योदय के समय पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. फिर स्वस्थ रहने की कामना से सूर्यदेव को अर्घ्य दें.  इसके साथ ही भगवान शिव और विष्णु की पूजा का खास महत्व होता है. पितरों का श्राद्ध या तर्पण करने के लिए संक्रांति का दिन श्रेष्ठ माना गया है. घर में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. पूजा के बाद श्रद्धाअनुसार जरुरतमंद लोगों को जल, अन्न, कपड़े, तिल, मटकी, जूते, दान करें.


मीन संक्रांति के उपाय (Meen Sankranti Upay)


ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति - ज्योतिष में सूर्यदेव को आत्मा और मान-सम्मान का कारक ग्रह माना गया है इसलिए संक्रांति पर गंगा स्नान और सूर्यदेव की पूजा करने पर पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है, शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए मीन संक्रांति पर सूर्य स्तोत्र का पाठ करें.


सेहत के साथ सफलता का वरदान  - मीन संक्रांति पर सूर्य की पूजा के दौरान ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।। इस मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं. इससे आरोग्य मिलता है. व्यक्ति का करियर ऊंचाईयां छूता है.


Falgun Purnima 2024: फाल्गुन पूर्णिमा कब ? इसी दिन है चंद्र ग्रहण, स्नान-दान किस समय करें, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.