Raksha Bandhan 2023 Kab: हिंदू धर्म और भारत के प्रमुख त्योहारों में रक्षाबंधन भी एक है. हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इसे लोग राखी भी कहते हैं. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.


रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा इसे लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं. कुछ लोगों के अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जाएगी,क्योंकि इसी दिन सावन पूर्णिमा है. तो वहीं कुछ का मानना है कि 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहने के कारण रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाई जाएगी. क्योंकि भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार, इस साल 2023 में पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है. ऐसे में किस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा आइए जानते हैं इसके बारे में.



रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग (Panch Mahayog in Raksha Bandhan 2023)


ज्योतिष के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन का पर्व कई मायनों में खास रहने वाला है. क्योंकि इस बार रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग का निर्माण होगा. 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह मिलकर पंच महायोग बनाएंगे. वहीं ग्रहों की यह शुभ स्थिति से बुधादित्य, वासरपति और शश योग का भी निर्माण होगा. रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए ग्रहों की यह शुभ दशा से कई गुणा शुभ फल की प्राप्ति होगी.


30 या 31 कब है रक्षाबंधन


30 और 31 अगस्त दोनों ही तिथियों में रक्षाबंधन मनाया जाएगा. लेकिन राखी बांधते समय भद्राकाल का विशेष ध्यान रखें. 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ ही सुबह भद्रा भी लग जाएगी जोकि रात 09:02 पर समाप्त होगी. अगर आप 30 को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं तो रात 09:02 के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांधें. वहीं 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07:05 तक ही रहेगी.


क्या 31 अगस्त को पूरे दिन बांध सकते हैं राखी


31 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन इस दिन दिनभर राखी बांधने के लिए समय अनुकूल नहीं है. आप अगर 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं तो सुबह 07:05 तक ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. क्योंकि इसके बाद पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन को लेकर जो भी कंफ्यूजन सब होगा दूर, यहां करें एक क्लिक मिलेगी पूरी जानकारी




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.