Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को दर्शाता है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. लेकिन रक्षाबंधन के दिन हमें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. जिसका असर हमारे जीवन पर या हमारे भाई के जीवन पर पड़ता है.


अक्सर हम इस बात का ख्याल नहीं रखते की राखी बांधते वक्त किस रंग का धागा या किस रंग की राखी अपने भाई को बांधे. हम कोई भी राखी जो देखने में सुंदर होती है उसको अपने भाई के लिए खरीद लेते हैं. लेकिन अगरअगर आप अपने भाई को उनकी जन्म तारीख के हासिब से उनके लकी रंग की राखी बांधेंगे तो आपका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा, आइये जानते हैं किस राखी की राखी बांधे.



अगर आपके भाई का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो अपने भाई के हाथ पर केसरिया रंग की राखी बांधे.


अगर आपके भाई का जन्म 2, 11, 20 या 29 तो सफेद धागा, या चांदी की राखी बांधे इससे आप दोनों का रिश्ता और मजबूत होता है.


अगर आपके भाई का जन्म 3, 12, 21 या 30 तो पीले रंग की राखी बांधे इससे आप दोनों का रिश्ता प्यार और मजबूती से आगे बढ़ता है.


अगर आपके प्यारे भाई का जन्म 4, 13, 22, या 31 को हुआ है तो उसको मंहदी रंग की राखी बांधे


जिन बहनों के भाई का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है उनको अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. हरा रंग इन तिथि पर जन्मे लोगों के बेहद शुभ होता है.


जिन बहनों के भाई का जन्म 6,15 या 24 तारीख को हुआ है वो लोग अपने भाई को चांदी की राखी बांधे, अगर चांदी की राखी नहीं बांध सकते तो चमकीली राखी बांधे. सिल्वर रंग आपके भाई के लिए बेहद शुभ रहेगा.


जिन बहनों के भाई का जन्म 7,16 या 25 तारीख को हुआ है वो बहने अपने भाई को लाल रंग की राखी बांध सकती है. लाल रंग का धागा या लाल रंग का कलावा आपके भाई के लिए बेहद शुभ रहेगा.


जिन बहनों के भाई का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है वो बहने अपने प्यारे भाई को पीले रंग की राखी या  महरुन रंग की राखी या केसरिया रंग की राखी बांधे.


जिन बहनों के भाई का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है वो लोग अपने भाई को लाल रंग की राखे बाँधे. ये रंग आपके लिए शुभ है.


ये भी पढ़ें


विष्कुंभ योग से आज इन राशियों को होगा विशेष लाभ, शनि देंगे शुभ परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.