Som Pradosh Vrat 2021: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना (Bhagwan Shiva Mata Parwati Puja) की जाती है. कहते हैं कि ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना करने से महादेव भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस बार प्रदोष व्रत 4 अक्टूबर, सोमवार (4th October Pradosh Vrat) के दिन रखा जाएगा. सोमवार को होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहेंगे. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, इस बार सोमवार को होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. 


इस दिन चंद्रमा की पूजा भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा (Chandrma Puja On Som Pradosh Vrat) करने से कुंडली में मौजूद चंद्रमा की स्थित मजबूत होती है. इस दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा आप के परिवार पर हमेशा बनी रहती है. आइए जानते हैं सोम प्रदोष व्रत से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...


प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय (Pradosh Vrat Remedy)


1. प्रदोष व्रत का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है. मान्यता है कि अगर इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं तो भोलेनाथ आपकी सभी समस्याओं को दूर करते हैं. प्रदोष व्रत के दिन 27 गुलाब के फूल और चंदन के इत्र के साथ पति-पत्नी शाम को ऊं नम: शिवाय कहकर दोनों चीजें अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और रिश्ते में मिठास बनी रहेगी.


2. अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो प्रदोष व्रत के दिन उत्तर और पूर्व में बेल का पेड़ लगाने से पैसों की समस्या दूर होती है. इतना ही नहीं, इस पेड़ पर रोज ही घी का दीपक जलाएं और पानी दें. साथ ही, ध्यान दें कि पेड़ के आसपास गंदगी न फैले.


सोम प्रदोष व्रत का महत्व (Som Pradosh Vrat Importance)


सोम प्रदोष व्रत के दिन चंद्रमा की पूजा करना फलदायी माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने से नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. प्रदोष व्रत की पूजा सदैव प्रदोष काल में ही करनी शुभ मानी जाती है. दिन और रात के मिलने का समय प्रदोष काल होता है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घ आयु प्राप्त होती है. इस दिन पूजा पाठ करने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.


Pradosh Vrat 2021: इस दिन रखा जाएगा अश्विन मास का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा मुहूर्त और तिथि


Som Pradosh Vrat 2021 : इस दिन रखा जाएगा अश्विन मास का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानें संपूर्ण पूजन विधि