Vastu Tips: रसोई (Kitchen) घर का एक अहम हिस्सा होता है. यहां पर मां अन्नपूर्णा का वास होता है. रसोई का संबंध घर –परिवार की सुख- शांति व समृद्धि से होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में इन चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. नहीं तो घर में नकारात्मक एनर्जी का प्रवेश होता है जो घर परिवार के वातावरण को दूषित कर देता है. इससे घर का विकास रुक जाता है. घर में दरिद्रता व क्लेश पनपने लगता है. आइये जानें इन चीजों को जिन्हें रसोई घर में भूलकर भी नहीं रखते हैं.-


रसोई (Kitchen) में रखें कोई दवा : वास्तुशास्त्र के अनुसार, रसोई (Kitchen) में भूलकर भी कभी भी दवा न रखें.  कहा जाता है कि ऐसा करने से पारिवारिक सदस्यों में बीमारी बढ़ने की संभावना होती है. उनका हेल्थ खराब हो सकता है. इनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो सकता है.  जिससे घर में आर्थिक संकट पैदा होगा.



गुथा आटा फ्रिज में रखें :  कभी – कभी लोग रोटी बनाने के बाद बचा हुआ गुथा आटा फ्रिज में रख देते हैं. बाद में उसका यूज कर लेते हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक ऐसा करना कतई ठीक नहीं होता. ऐसा करने से घर पर शनि और राहु का नकारात्कमक प्रभाव पड़ता है. इससे कई प्रकार की हानि हो सकती है.


रसोई में बनाएं मंदिर : वास्तुशास्त्र के अनुसार, रसोई में भूलकर भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए और नहीं किसी देवी देवता की मूर्ति रखनी चाहिए. क्योंकि रसोई में सात्विक और तामसिक दोनों प्रकार के भोजन बनते हैं. हिंदू धर्म शास्त्र में प्याज और लहसुन को ता​मसिक भोजन के अंतर्गत रखते हैं.


चटके या टूटे बर्तन का इस्तेमाल करें : वास्तुशास्त्र के अनुसार, टूटे और चटके बर्तन को रसोई में न रखें और नही इसका इस्तेमाल ही करें. मान्यता है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है और घर के मुखिया के ऊपर कर्ज और पारिवारिक मतभेद बढ़ता है.


रसोई में जूते-चप्पल पहनकर जाएं  


वास्तुशास्त्र के अनुसार, रसोई घर में जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे घर –परिवार में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही रसोई में गंदगी और बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं. जो कि सेहत पर को प्रभावित कर सकते हैं.