Pitru Paksha 2022 Eating Niyam Rules: पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह 25 सितंबर को समाप्त होगा. हिंदू धर्म शास्त्र में पितृ पक्ष के दौरान खाने के बारे में कुछ नियम बताये गए हैं. यदि इनका पालन नही किया जाता है, तो पितर नाराज हो जाते हैं और लौटकर स्वर्गलोक चले जाते हैं, जिसका दुष्परिणाम परिजनों को सहना पड़ता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में इन पांच चीजों का सेवन वर्जित होता है. इन पांच चीजों के सेवन से कुंडली में पितृ दोष बना रहता है. इसके कारण घर परिवार में दरिद्रता बनी रहती है और तरक्की रुक जाती है. आइये जानें:-

   


जमीन में उगने वाली सब्जियों का करें सेवन


हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) के दौरान जमीन के अंदर होने वाली सब्जियों जैसे मूली, अरबी, आलू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए और नहीं इनका पितरों का भोग लगाना चाहिए. श्राद्ध के दौरान ब्राह्मणों को भी इसे ना खिलायें.


लहसुन-प्याज का सेवन है वर्जित


सनातन धर्म में लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन माना जाता है. पितृ पक्ष में तामसिक भोजन जैसे लहसुन-प्याज आदि चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.


मांस मदिरा का करें सेवन  


पितृ पक्ष में मांस, मदिरा, अंडा, शराब बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.


पितृपक्ष में चना खाना है वर्जित


पितृ पक्ष के दौरान चना या फिर चने से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. पितृ पक्ष में पितरों को भी श्राद्ध में चने की दाल, चने और चने से बना सत्तू आदि का उपयोग अशुभ माना जाता है. इस लिए इन चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.


मसूर की दाल का करें सेवन


शास्त्रों में श्राद्ध पक्ष (Pitru Paksha 2022) के दौरान मसूर की दाल का सेवन वर्जित माना गया है. इसके अलावा पितृ पक्ष में दाल, चावल, गेहूं आदि जैसे अन्य कच्चे अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए. इन अनाजों को पका कर खा सकते हैं.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.