Aankh Fadakne Ke Sanket: जीवन में घटने वाली कई घटनाएं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. आंख फड़कने को लेकर भी शकुन शास्त्र में कई अहम बातें बताई गई हैं. इसके अनुसार दोनों आंख फड़कने का अलग-अलग मतलब होता है. इसमें पुरुषों और महिलाओं के आंख फड़कने के अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि दाईं और बाईं आंख फड़कने का क्या मतलब होता है और यह कब शुभ और कब अशुभ माना जाता है.
दाईं आंख फड़कना इस बात का है संकेत
शकुन शास्त्र के अनुसार पुरुषों और महिलाओं की दाईं आंख फड़कना अलग-अलग संकत देता है. पुरुषों की दाईं आंख फड़कना शुभ माना जाता है जबकि महिलाओं की दाईं आंख फड़कना अशुभ माना जाता है. अगर पुरुषों की दाईं आंख, पलक और भौंह फड़कती हैं तो माना जाता है कि उनकी इच्छाएं जल्द पूरी होने वाली हैं. ये उनकी पदोन्नति और धन लाभ का संकेत देता है. वहीं महिलाओं की दाईं आंख फड़कने का मतलब होता है कि घर में कलह होने वाला है या फिर उनका कोई काम बिगड़ सकता है
बाईं आंख फड़कने का मतलब
महिलाओं की बाईं आंख, पलक और भौंह फड़कना शुभ संकेत माना जाता है. वहीं पुरुषों की बाईं आंख फड़कना अपशकुन माना जाता है. शकुनशास्त्र के अनुसार अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो इसका मतलब है कि उसे कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है. यह आकस्मिक धन लाभ का भी संकेत देता है. वहीं पुरुषों की बाईं आंख फड़कने का मतलब है कि उनका किसी के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है.
Jyotish Upay: घर में स्थापित करें ये खास यंत्र, धन की देवी मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
Astrology: इन तीन राशियों के लोग किसी से नहीं रखते बैर, बहुत जल्दी कर देते हैं माफ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.