Apara Ekadashi 2022 Vrat Gajkesari Yoga: मान्यता है कि एकादशी व्रत के महत्व के बारे में भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर और अर्जुन को बताया था. हिंदू धर्म के अन्य धार्मिक ग्रंथों में भी एकादाशी व्रत के बारे उल्लेख किया गया है. कहा जाता है कि एकादशी व्रत के पुण्य से भक्तों के सारे पाप कट जाते हैं. एकादशी तिथि हर मास में दो बार आती है. ज्येष्ठ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि कल यानी 26 मई दिन गुरुवार को पड़ रही है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी या अचला एकादशी कहते हैं. इस एकादशी के दिन मीन राशि पर गजकेसरी का योग बन रहा है. इसके साथ ही इस दिन कई विशेष संयोग भी बन रहें हैं.


अपरा एकादशी पर गजकेसरी योग (Gajkesari Yoga on Apara Ekadashi 2022)


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अपरा एकादशी व्रत के दिन मीन राशि में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. पंचांग के अनुसार मीन राशि में यह गजकेसरी योग 25 मई से लेकर 26 मई 2022 तक बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बेहद उत्तम फल प्रदान करने वाला योग बताया गया है.


अपरा एकादशी पर रहेगा महासंयोग


हिंदू पंचांग के अनुसार अपरा एकादशी व्रत के दिन इस बार कई विशेष संयोग बन रहें हैं. इस दिन आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में इसे बहुत ही शुभ योग माना जाता है. इस योग में सभी शुभ और मांगलिक कार्य किये जाते हैं. ऐसे में अपरा एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य फल कई गुना बढ़ जाते हैं.


Gajkesari Yoga : गजकेसरी योग क्या होता है? आज और कल इस राशि में बना है ज्योतिष शास्त्र का ये शुभ योग


 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.