Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम, उत्साह और भक्ति-अराधना के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा क महत्व है, जिसे नवदुर्गा कहा जाता है.


इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से हुई थी, जिसका समापना बुधवार, 17 अप्रैल 2024 को हुआ. माता रानी ने हाथी पर सवार होकर विदाई ली.


माता रानी का हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करना बहुत शुभ होता है. इस वाहन को अच्छी बारिश, खुशहाली और सुख-समृद्धि का सूचक माना जाता है.


आइये जानते हैं अब अगले साल यानी 2025 में चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आएंगी और क्यों माता रानी के वाहन को इतना महत्वपूर्ण माना जाता है.


चैत्र नवरात्रि 2025 में कब


चैत्र नवरात्रि का समापन भले ही हो चुका है. लेकिन भक्तों का माता रानी के आगमन का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब सभी अगले साल चैत्र नवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं.


बता दें कि अगले साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत रविवार, 30 मार्च 2025 से होगी, जिसका समापन सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को होगा.  


माता रानी का वाहन इतना महत्वपूर्ण क्यों?


ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा पृथ्वीलोक पर आती हैं और पूरे नौ दिनों तक पृथ्वी पर वास करती हैं. इसलिए इस दौरान घर-घर माता रानी की पूजा-अराधना की जाती है.


लेकिन हर साल माता रानी का आगमन और विदाई खास वाहन पर होती है. माता रानी का किसी खास वाहन पर आने और प्रस्थान करने से आने वाले समय के बारे में कई संकेत देते हैं. आइये जानते हैं 2025 में क्या होगा माता रानी का वाहन  


चैत्र नवरात्रि 2025 में किस वाहन से आएंगी मां


इस साल मां दुर्गा की विदाई हाथी (गज) पर हुई है. वहीं अगले साल 2025 में मां दुर्गा हाथी पर ही सवार होकर आएंगी. मां दुर्गा के इस वाहन को बहुत ही शुभ माना जाता है.


ऐसे में चैत्र नवरात्रि की समाप्ति के साथ मां रानी भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देकर विदाई ली है और अगले साल माता रानी का आगमन भी शुभ होगा. बता दें कि, रविवार या सोमवार के दिन से यदि नवरात्रि की शुरुआत होती है, तो मां दुर्ग का वाहन हाथी होता है.


ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 Date: चैत्र नवरात्रि 2025 में कब, नोट कर लें अगले साल 9 दिनों की पूजा की तारीख


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.