Chaitra Navratri 2025 Date: चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक होती है. इस दौरान नौ दिनों तक मां भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवदुर्गा की पूजा करने, ध्यान और भक्ति के माध्यम से आत्मा शुद्ध करने और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए नवरात्रि का समय श्रेष्ठ होता है.

नवरात्रि 'नव' और 'रात्रि' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें. इस साल चैत्र महीने की नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई और इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को हुआ. लेकिन अगले साल 2025 में चैत्र नवरात्रि का पर्व कब मनाया जाएगा और किस तिथि में किस देवी की पूजा होगी आइये जानते हैं.

2025 में चैत्र नवरात्रि कब (Chaitra Navratri 2025 Date)

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल की प्रथमा या प्रतिपदा से शुरू होती है और रामनवमी के दिन इसका समापन होता है. 2025 में चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि रविवार, 30 मार्च 2025 को रहेगी और 7 अप्रैल 2025 को महानवमी के दिन इसका समापन होगा.

चैत्र नवरात्रि 2025 नौ दिनों की पूजा की तिथि
तिथि देवी वार दिनांक
चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा मां शैलपुत्री रविवार  30 मार्च 2025
चैत्र नवरात्रि द्वितीय मां ब्रह्मचारिणी सोमवार 31 मार्च 2025
चैत्र नवरात्रि तृतीया मां चंद्रघंटा मंगलवार  01 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि चतुर्थी मां कूष्मांडा बुधवार 02 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि पंचमी मां स्कंदमाता गुरुवार 03 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि षष्ठी मां कात्यायनी शुक्रवार 04 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि सप्तमी मां कालरात्रि शनिवार 05 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि अष्टमी मां महागौरी रविवार 06 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि नवमी मां सिद्धीदात्री सोमवार 01 अप्रैल 2025

चैत्र नवरात्रि 2025 में किस वाहन से आएंगी मां

इस साल चैत्र नवरात्रि पर माता रानी का आगमन घोड़े पर हुआ था. लेकिन 2025 में मां हाथी पर सवार होकर आएंगी. हाथी पर माता रानी का आना शुभ होता है. यह अधिक वर्षा और समृद्धि का सूचक है. लेकिन मां भैंस पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी, जोकि शुभ नहीं है. इसका अर्थ यह है कि देश में रोग-शोक में वृद्धि होगी.  

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: बच्चे को बनाना चाहते हैं राम की तरह गुणवान और मर्यादित, तो माता-पिता जरूर करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.