Navratri 2022 Maa Skandmata Aarti: 30 सितंबर 2022 को मां दुर्गा के पांचवें रूप देवी स्कंदमाता की उपासना हो रही है. ममतामयी मां स्कंदमाता स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय की माता हैं. देवी की गोद में स्कंद देव बैठे हुए हैं. देवी की पांचवी शक्ति की पूजा से साधक का संतान प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है.बुद्धि और चेतना बढ़ती है.  मां स्कंदमाता को विद्यावाहिनी, माहेश्वरी और गौरी के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं देवी स्कंदमाता की आरती.


मां स्कंदमाता क्या सीख देती हैं ?


सिंह पर सवार माता अपने गोद में सनत कुमार भगवान कार्तिकेय को लिए हुए ये संदेश  देती हैं कि सांसारिक मोह माया में रहते हुए भी भक्ति के मार्ग पर चला जा सकता है और समय आने पर बुद्धि और विवेक से असुरों का नाश करना चाहिए. माता को अपने पुत्र से अधिक प्रेम है इसलिए इन्हें अपने पुत्र के नाम के साथ संबोधित किया जाना अच्छा लगता है.


मां स्कंदमाता की आरती (Maa Skandmata Aarti)


जय तेरी हो स्कंदमाता,


पांचवां नाम तुम्हारा आता।


सब के मन की जानन हारी,


जग जननी सब की महतारी। जय तेरी हो स्कंदमाता


 


तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं,


हर दम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।


कई नामों से तुझे पुकारा,


मुझे एक है तेरा सहारा। जय तेरी हो स्कंदमाता


 


कहीं पहाड़ों पर है डेरा,


कई शहरो में तेरा बसेरा।


हर मंदिर में तेरे नजारे,


गुण गाए तेरे भक्त प्यारे। जय तेरी हो स्कंदमाता


 


भक्ति अपनी मुझे दिला दो,


शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।


इंद्र आदि देवता मिल सारे,


करे पुकार तुम्हारे द्वारे। जय तेरी हो स्कंदमाता


 


दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए,


तुम ही खंडा हाथ उठाएं।


दास को सदा बचाने आईं,


चमन की आस पुराने आई। जय तेरी हो स्कंदमाता


Navratri totke: नवरात्रि में ‘लक्ष्मी साधना’ से धन की देवी का प्राप्त कर सकते हैं आशीर्वाद


Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के अब कितने दिन शेष, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इन दिनों में क्या-क्या करें, यहां जानें संपूर्ण जानकारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.