Nag Panchami 2022 Puja Zodiac Sing: नाग पंचमी का त्योहार (Nag Panchami 2022 Tyohar) सावन के महीने (Sawan Month 2022) में पड़ने वाला हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. पंचांग के मुताबिक नाग पंचमी का त्योहार हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष (Sawan Shukl Paksh) की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भक्त नाग देवता (Nag Devata Puja) की पूजा करते हैं तथा उन्हें दूध अर्पित करते हैं.


धार्मिक मान्यता है कि इससे नाग देवता अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों को हर कामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. यदि भक्त अपनी राशि के अनुसार मंत्रों से नाग देवता की पूजा करें तो शुभ फल की प्राप्ति में कई गुना की वृद्धि हो जाती है.


राशि के अनुसार नाग मंत्र ( Nag Devata Mantra)


नाग पंचमी के दिन अपनी राशि के अनुसार मंत्रों के द्वारा नाग देवता की पूजा करना अति शुभ फलदायी होता है.



  • मेष राशि: ॐ गिरी नम:

  • वृषभ राशि: ॐ भूधर नम:

  • मिथुन राशि: ॐ व्याल नम:

  • कर्क राशि: ॐ काकोदर नम:

  • सिंह राशि: ॐ सारंग नम:

  • कन्या राशि: ॐ भुजंग नम:

  • तुला राशि: ॐ महिधर नम:

  • वृश्चिक राशि: ॐ विषधर नम:

  • धनु राशि: ॐ अहि नम:

  • मकर राशि: ॐ अचल नम:

  • कुंभ राशि: ॐ नगपति नम:

  • मीन राशि: ॐ शैल नम:


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)



  • पंचमी तिथि प्रारम्भ: 2 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 14 मिनट से.

  • पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को सुबह 05 बजकर 42 मिनट पर.

  • नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 2 अगस्त 2022 को प्रात: 05 बजकर 42 मिनट से 08 बजकर 24 मिनट तक.

  • मुहूर्त की अवधि: 02 घण्टे 41 मिनट.


राशि अनुसार नाग मंत्र द्वारा पूजा के लाभ (Nag Mantra Puja Benefits)


धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. इस दिन राशि के अनुसार मंत्रों के द्वारा नागों की विधिवत पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.