Kamika Ekadashi 2022 Puja Vidhi, Tulsi Manjaris: सावन का महीना (Sawan Month 2022) चल रहा है. इस महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी (Sawan Ekadashi) को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) कहते हैं. इस बार कामिका एकादशी 24 जुलाई दिन रविवार को है. कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi 2022 Vrat) भगवन विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. इस एकादशी (Ekadashi) में श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव और मधुसूदन आदि नामों से पूजा करनी चाहिए.


मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक व्रत रखकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के विभिन्न अवतारों एवं स्वरूपों का ध्यान करते हुए इनकी पूजा करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है. आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु सभी कष्टों को हर लेते हैं और हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.


तुलसी मंजरियों से करें भगवान विष्णु की पूजा ( Lord Vishnu puja by Tulsi Manjaris)


नारद और ब्रह्माजी के संवाद में कामिका एकादशी के बारे में बताया गया है कि कामिका एकादशी का व्रत करने से पृथ्वी व गोदान के बराबर फल मिलता है तथा साथ ही, समस्त देवताओं की पूजा भी हो जाती है. कामिका एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा तुलसी की मंजरियों से की जानी चाहिए. मान्यता है कि तुलसी की मंजरियों से विष्णु की पूजा जहां जन्मभर के पापों का नाश करती है, वहीं श्रीहरि के चरणों में चढ़ा देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. कामिका एकादशी व्रत के दिन तिल अथवा घी से दीपक जलाना चाहिए, जो दिन-रात जलना जरूरी होता है. कामिका एकादशी व्रत से पितर इस व्रत के प्रभाव से अमृतपान करते हैं.


कामिका एकादशी व्रत 2022 शुभ योग  (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Shubh Yog)



  • वृद्धि योग : 24 जुलाई को प्रात:काल से दोपहर बाद 02 बजकर 02 मिनट तक

  • ध्रुव योग: 24 जुलाई को 02 बजकर 02 मिनट से शुरू

  • द्विपुष्कर योग: 24 जुलाई को रात 10 बजे से 25 जुलाई सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक.

  • रोहिणी नक्षत्र: 24 जुलाई को रात 10 बजे तक, उसके बाद से मृगशिरा नक्षत्र शुरू

  • कामिका एकादशी पूजा : सुबह से ही वृद्धि योग शुरू हो जायेगा. ऐसे में लोग प्रातः काल से ही भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.


कामिका एकादशी 2022 व्रत पारण समय (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Paran Time)


कामिका एकादशी व्रत के पारण (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Paran Time) का समय 25 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 22 मिनट तक है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.