Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि कलियुग में धन को एक प्रमुख साधन माना गया है. धन से दैनिक जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सकता है. इसलिए व्यक्ति धन को प्राप्त करना चाहता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी धन की देवी मानी गई हैं. लक्ष्मी जी की कृपा जब प्राप्त होती है तो व्यक्ति को जीवन में अपार धन की प्राप्ति होती है. लेकिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना इतना आसान नहीं है. लक्ष्मी जी की कृपा चाहतें है तो ये कार्य भूलकर भी न करें-



  • स्वार्थी न बनें- सफलता की कुंजी कहती है स्वार्थी लोगों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. जो लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों का अहित करने के लिए तैयार रहते हैं. अपने मालिक को धोखा देने के लिए आतुर रहते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती है.

  • दूसरों का अहित करने के लिए न करें धन का प्रयोग- सफलता की कुंजी कहती है कि जो दूसरों का अहित करने के लिए धन का प्रयोग करते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती हैं. धन आने पर इसका उचित प्रयोग करना चाहिए. जन कल्याण के कार्यों में धन का प्रयोग करना चाहिए. निर्धन और जरुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. 

  • लाभ के लिए धोखा न दें- सफलता की कुंजी के अनुसार जो लोग थोड़े से लाभ के लिए किसी को भी धोखा देने के लिए तैयार रहते हैं, वे लक्ष्मी जी का कभी आशीर्वाद प्राप्त नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. बल्कि ऐसे लोगों को समय आने पर कष्ट उठाना पड़ता है.


Chanakya Niti : जानिए वो कौन सी आदते हैं जिनके कारण नहीं मिलता है सम्मान, लक्ष्मी जी भी छोड़ देती हैं साथ


Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, बहुत जल्द हो जाती हैं परेशान, टेंशन में कर देती हैं बड़ी गलती