Safalta Ki Kunji Motivational Thoughts in Hindi: समय का पालन करना व्यक्ति के महत्वपूर्ण गुणों में एक होता है, जो व्यक्ति समय का पालन करते हैं वह अपने जीवन में सफलता की कुंजी को प्राप्त करते हैं. कहा जाता है कि समय मूल्यवान है. इसीलिए इसके महत्व को समझना भी जरूरी है. हम अक्सर यह कहते हुए सुनते हैं कि बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता. लेकिन सिर्फ बीता हुआ समय ही नहीं बल्कि बीते हुए समय के साथ बीता हुआ मूल्य भी लौटकर नहीं आता. इसीलिए समय के मूल्य को पहचानें और इसका उपयोग करें.


सफल बनने के लिए समय से लें ये सीख



  • समय सिखाता है आत्मनिर्भर बनना- समय आगे बढ़ने या चलने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहता है. वह अपनी गति से चलता रहता है. आप भी समय की तरह आत्मनिर्भर बनें. समय की तरह किसी के दास न बनें और आगे बढ़ते रहें. जिसने समय के इस गुण को पहचान लिया, वह अपने जीवन को सफल बनाने में जरूर कामयाब होगा.

  • समय से सीखें वर्तमान में जीना- कई लोग बीते हुए समय और यादों में खोए रहते हैं. तो वहीं कुछ लोग भविष्य की स्मृतियों में खोए रहते हैं. लेकिन समय हमें वर्तमान के साथ जीना सिखाता है. समय के महत्व को समझें और इससे वर्तमान में जीने की सीख लें.

  • अति सर्वत्र वर्जयेत् लोकोक्ति: समय ठीक अपनी गति से ही आगे बढ़ता है. लेकिन उसे आगे बढ़ने की हड़बड़ी नहीं होती. ठीक इसी तरह व्यक्ति में भी सफलता को प्राप्त करने के लिए महत्वकांक्षा होनी चाहिए. लेकिन अतिमहत्वकांक्षा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ‘अति सर्वत्र वर्जयेत् लोकोक्ति’ यानी सफलता को प्राप्त करने के लिए हमें मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए

  • निरंतर आगे बढ़ने का करें प्रयास- घड़ी की सुईं कभी भी पीछे नहीं मुड़ती. ठीक इसी तरह आप भी अपने लक्ष्य पर अड़िग रहे और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे की ओर बढ़ते रहें. जिसने समय के इस गुण को समझ लिया उसे सफलता जरूर मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Bhadra Kaal: भद्राकाल में शुभ कार्य क्यों माने जाते हैं वर्जित, क्या है भद्रा और शनि देव का संबंध





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.