Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है. लेकिन सफलता का मुकाम हर किसी को हासिल नहीं होता. क्योंकि सफल व्यक्तियों के काम करने का तरीका आम लोगों से बहुत अलग होता है और ऐसे लोगों में कुछ खास गुण भी पाए जाते हैं, जो उन्हें सफल बनाते हैं.


लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ पक्षियों के गुणों को अपनाकर आप सफलता या अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में इन पक्षियों के बारे में बताते हैं, कि कैसे आप इन पक्षियों के गुणों को अपनाकर सफल हो सकते हैं. इसलिए हर व्यक्ति में इन पक्षियों के गुण जरूर होने चाहिए. जानते हैं इन पक्षियों और इनके गुणों के बारे में.




  • कोयल: कोयल को मीठी आवाज के लिए जाना जाता है. कोयल का रंग भले ही काला होता है लेकिन अपनी मधुर वाणी से वह सभी को आकर्षित कर लेती है. यही गुण व्यक्तियों में भी होना चाहिए. चाहे आपका रंग-रूप कैसा भी हो लेकिन बोली में विनम्रता जरूर होनी चाहिए. अगर आपकी बोली कर्कश होगी तो आपकी खूबसूरती भी किसी काम की नहीं.

  • बगुला: बगुला में विशेष गुण यह होता है कि वह अपनी इंद्रियों पर काबू करना अच्छे से जानता है और इसलिए इसे चालाक पक्षी कहा जाता है. अपने इसी गुण और संयम के कारण बड़ी चालाकी से वह पानी में झपट्टा मारकर मछलियों का शिकार करता है. व्यक्ति में भी सफलता पाने के लिए यही गुण होना चाहिए. जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर काबू कर सकता है, मन को शांत रख सकता है और एकाग्रता के साथ काम करता है, उसे हर काम में सफलता जरूर मिलती है.

  • मुर्गा: मुर्गा ऐसा पक्षी है, जिसमें एक नहीं बल्कि कई गुण होते हैं. मुर्गा सूर्योदय से पहले उठता है, हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करता है, अपने बल पर भोजन प्राप्त करता है और मिल-बांटकर खाता है. यही गुण हर व्यक्ति में होने चाहिए, तभी वह सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है.  


ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: ‘बिना विचारे जो करै, सो पाछे पछिताय..’ जल्दबाजी पड़ सकती है भारी, सफलता के लिए जरूरी है धैर्य



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.