Motivational Quotes: हमेशा कुछ नया करने की व्याकुलता व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचा ही देती है. सफलता की राह में कई तरह के रोड़े भी आते हैं जिनसे हारकर व्यक्ति राह बदल लेता है. 


जो अपने जज्बे को बनाए रखते हैं, वे बाद में किस्मत के धनी कहलाते हैं.  अगर आप भी कामयाबी चाहते हैं और उसे बरकरार रखना है तो इन मोटिवेशनल कोट्स को याद करें.



मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता.चाणक्य


एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो


कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.


जितना बड़ा आपका सपना होगा,


उतनी ही बड़ी आपकी तकलीफें होंगी,


और जितनी बड़ी आपकी तकलीफें होंगी,


याद रखना कामयाबी भी उतनी बड़ी मिलेगी.


निरंतर बहती हुई नदी एक पहाड़ को काट देती है,


लेकिन अपनी ताकत से नही,


बल्कि अपने द्वारा किए गए निरंतर प्रयास से


बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है.


लगातार प्रयत्न करने वाले लोगों की गोद में सफलता स्वयं आकर बैठ जाती हैं.


हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नहीं  है,दूसरों की सफलता  भी  है.


यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो अपना ध्यान समस्या खोजने में नहीं समाधान खोजने में लगाइए


“कुछ बड़ा जीतने के लिए, आपको कभी-कभार बड़े खतरे भी लेने पड़ते हैं.”


जिंदगी में किसी से खुद की तुलना मत करो,


जैसे सूर्य और चन्द्रमा की तुलना किसी से नही की जा सकती है,


क्योंकि यह दोनों अपने अपने समय पर ही चमकते है


सफल लोग अपने फैसले से दुनिया को बदल देते है,


और असफल लोग दुनिया के डर से अपने फैसले को बदल लेते है.


हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है


कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है.


Parivartini Ekadashi 2023: परिवर्तिनी एकादशी पर 5 दुर्लभ संयोग, व्रती पर मेहरबान होंगे श्रीहरि, जानें पूजा मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.