Masik Rashifal 2024: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के अनुसार किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइये मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2024) का महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Kanya Masik Rashifal May 2024).


मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मई (May 2024) का महीना आपके करियर, सेहत, व्यापार, धन और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.


कन्या मासिक राशिफल (Virgo Monthly Horoscope 2024)


मिलाजुला रहेगा मई का महीना: कन्या राशि के लोगों के लिए मई का महीना मिलाजुला रहने वाला है. हालांकि मई महीने की शुरुआत सुखद होगी और इस दौरान करियर-कारोबार के संबंध में की गई यात्राएं आपको शुभ फल देने वाली साबित होंगी. यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.


मेहनत के अनुसार नहीं मिलेगा फल: मई महीने के दूसरे सप्ताह में आपकाे किसी भी कार्य विशेष को करते समय परिश्रम से कुछ कम फल की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है. कार्यक्षेत्र में भी कामकाज का अतिरिक्त बोझ आपपर बना रहेगा. इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह लोगों की छोटी-मोटी बातों पर उलझने की बजाय उसे नजरंदाज करना बेहतर रहेगा. इस दौरान आपका विरोधी पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश कर सकता है. ऐसे में आपको बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुए स्थिति को संभालने की बहुत जरूरत रहेगी.


थोड़ी सी चूक भी करा सकती है बड़ा नुकसान: माह के उत्तरार्ध में आपको भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं. हालांकि ऐसे मामलों को बातचीत से सुलझाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा. कारोबार से जुड़े लोगों को इस दौरान किसी योजना या व्यवसाय में धन निवेश करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए, वरना थोड़ी सी चूक से आपको बाद में पछतावा करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस माह बहुत सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी. दांपत्य जीवन सामान्य बना रहेगा.


ये भी पढ़ें:  ऐसा जाप जिसमें न कोई नियम न परहेज, लेकिन इसके अनगिनत लाभ आपको चौंका देंगे