Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. इस साल 2023 की आखिरी एकादशी यानि मोक्षदा एकादशी का व्रत 22 दिसंबर 2023 को रखा जाएगा. शास्त्रों के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत करने वाले समस्त सांसारिक सुख भोगकर मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम में स्थान पाते हैं.


यहीं नहीं इस व्रत के प्रताप से यमलोक में पितर भी पाप मुक्त होकर स्वर्ग को प्राप्त होते हैं. इस बार मोक्षदा एकादशी बहुत खास संयोग लेकर आ रही है, जानकारों के अनुसार साल की आखिरी एकादशी से कई राशियों के भाग्य खुल जाएंगे, धन के साथ नौकरी-व्यापार में भी लाभ मिलेगा.


मोक्षदा एकादशी 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Mokshada Ekadashi 2023 Lucky Zodiac Sign)


कुंभ राशि - मोक्षदा एकादशी से कुंभ राशि वालों के लिए परिस्थिति अनुकूल होंगे. नौकरी में चल रही परेशानी का अंत होगा. अच्छे जॉब के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलने की संभावना है. व्यापार में मुनाफा होगा. अटका हुआ धन वापिस मिलने के प्रबल योग हैं. साथ ही घर-परिवार में चल रहे क्लेश दूर होंगे.


मेष राशि - मोक्षदा एकादशी के दिन बनने वाले सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग मेष राशि वालों पर सकारात्मक असर डालेंगे. अनायास धन की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस को लेकर यात्रा सफल होगी, धन लाभ के योग है. छात्रों को करियर में अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे. दान-धर्म में किए कार्य से सम्मान में वृद्धि होगी. मां लक्ष्मी की उपासना करें.


कन्या राशि - मोक्षदा एकादशी धनु राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगी. आय के नए-नए स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. परिवार में जल्द मांगलिक कार्य पूरा होगा. कारोबार में विस्तार के लिए नए अवसर खुलेंगे. पिछले कई दिनों से चल रहा मानसिक तनाव दूर होगा.


सिंह राशि - मोक्षदा एकादशी से सिंहर का अच्छा समय शुरू होने वाला है. मेहनत का फल मिलेगा. रवि योग के कारण मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग के प्रभाव से बिना विघ्य कार्य संपन्न होंगे. सांसारिक सुख मिलेंगे और आमदनी में बढ़ोतरी होगी.


New Year Resolutions 2024: नए साल में पूरा होगा लक्ष्य, इन संकल्पों के साथ करें शुरुआत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.