May month 2021 vrat and festival list: साल 2022 का मई माह आने वाला है. लोग मई माह में पड़ने वाले व्रतों एवं त्योहारों की तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इस माह में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहें हैं. 1 मई को जहां श्रमिक दिवस और गुजरात स्थापना दिवस मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, अचला एकादशी, सीता नवमी आदि कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे.


मई 2022 के मुख्य व्रत और त्योहार


वर्ष 2022 का मई माह आने वाला है. इस माह में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहें हैं. आइये जानें मई माह के प्रमुख व्रतों एवं त्योहारों की सूची:-



  • 2 मई- चंद्रदर्शन

  • 3 मई - अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत

  • 4 मई - विनायक चतुर्थी व्रत

  • 8 मई - गंगा सप्तमी

  • 10 मई - सीता नवमी, जानकी जयंती

  • 12 मई - मोहिनी एकादशी व्रत

  • 13 मई - प्रदोष व्रत

  • 14 मई - नृसिंह चतुर्दशी व्रत

  • 15 मई - व्रत की पूर्णिमा

  • 16 मई - स्नानजान, वैशाखी पूर्णिमा

  • 19 मई - गणेश चतुर्थी व्रत

  • 26 मई - अचला/अपरा एकादशी व्रत

  • 27 मई - प्रदोष व्रत

  • 28 मई - शिव चतुर्दशी व्रत

  • 30 मई - वट व्रत, सोमवती अमावस

  • 31 मई - चंद्रदर्शन


मई माह के मुख्य जयंती और दिवस



  • 1 मई - महाराष्ट्र, गुजरात स्थापना दिवस

  • 3 मई - अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस

  • 8 मई - विश्व रेडक्रास दिवस

  • 16 मई - गुरु गोरखनाथ प्रगटन दिवस

  • 22 मई - राजा राममोहन राय जयंती

  • 27 मई - पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि

  • 31 मई - धूम्रपान निषेध तिथि


मई माह 2022 के शुभ मुहूर्त



  • विवाह शुभ मुहूर्त - 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26 और 31 मई

  • मुण्डन शुभ मुहूर्त- 6, 18 और 26 मई

  • गृहारंभ शुभ मुहूर्त - 11, 12 और 13 मई

  • गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त - 11, 12 और 26 मई



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.