Ganga Dussehra 2023: ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस हर सक्षम मनुष्य दो-चार डुबकी-दस गोते लगाने पर दस प्रकार के पापों का से मुक्त हो सकता है. इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या दशा, कालसर्प योग, मंगल आदि ग्रहों के विपरीत प्रभावों को शांत करने के लिए. अपने तन-मन को निर्मल और शुद्ध करने के लिए इस पावन दिन गंगा मां का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था.इसीलिए इस दिन को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है.


इस साल गंगा दशहरा 30 मई 2023, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 10:35 से दोपहर 12:19 तक. इसके बाद अमृत का मुहूर्त दोपहर 12:19 से 2 बजे तक है. इस दिन वाशी, सुनफा, रवि और सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. साथ ही शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र के गोचर से इस दिन धन योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इन पांचों योग में गंगा स्नान, पूजा और गंगाजल से संबंधित उपाय करने पर समस्ता दुखों का नाश होगा.



इस दिन गंगा स्नान के साथ दूर करें पाप



  • गंगा दशहरा के दिन आम खाने, आम का दान करने का विशेष महत्व बताया गया है.

  • अगर गंगा स्नान के दिन आप स्नान करने ना जा पाएं तो आसपास के जलाशय या घर में ही गंगा के चित्र को सामने रखकर यह पूजा, आराधना, दान आदि सम्पन्न किये जा सकते हैं.

  • घर की उन्नति के लिए गंगा दशहरा के दिन तांबे के लोटे में जल, गंगाजल, रोली, अक्षत और कुछ गेंहू के दाने डालकर ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्यदेव को अघ्र्य दें. 

  • इसके बाद आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. 

  • रोग मुक्ति के लिए गंगा दशहरे के दिन पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करके शिव मंदिर या घर के पूजन कक्ष में ‘विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते, ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः’ मंत्र का 1 माला जाप करें. 

  • कुण्डली में अगर किसी ग्रह दोष से परेशान है तो शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करके गंगा स्त्रोत का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Success Mantra: अंबानी जैसा धनवान बनाती हैं ये काम की बातें, आप भी जान लें सफलता के ये 5 मंत्र




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.