Mangalwar Upay: हनुमान जी को संकटमोचन कृपानिधान की उपाधि हासिल है. हिन्दू पंचाग के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने, दान-पुण्य करने और हनुमान जी को प्रसन्न करने के उचित उपाय करने से हनुमान जी की भक्तों पर विशेष कृपा बनती है और भय, दुख, विपत्ति जैसी समस्याओं का निवारण हो जाता है और जीवन में शुभ-मंगल का आगमन होता है.


आइए जानते हैं मंगलवार के अचूक उपाय



1.  करें पीपल के पत्ता वाला उपाय
शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें. ऐसा करना और भी लाभदायक रहेगा कि पीपल के पत्ते पर कुमकुम से जय श्री राम लिखें और फिर हनुमान चालीसा का जाप करे. उसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं. ऐसा करने से भक्तों को आर्थिक समस्या से छुट्टी मिलती है और पैसों के योग बनते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि पत्ते खंडित न हों. 


2. हनुमान जी को ये भोग लगाए 
मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बली को लड्डू चढ़ाएं खासकर  बूंदी के लड्डूओं का भोग. ऐसा करने से हनुमान जी खुश होकर भक्तों की सारी मनोकामन को पूरा करते हैं साथ ही जीवन में मिठास भी आता है. 


3. नारियल के उपाय
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर अपने सिर के ऊपर वार कर हनुमान जी की मूर्ति के आगे फोड़ दें. ऐसान करने से हनुमान जी तक आपकी समस्या पहुंचती है और आपकी हर परेशानी का निदान हो जाता है. 


4. सिंदुर का उपाय 
मान्यता है कि बजरंग बली को कुमकुम लगाना पसंद है इसलिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं. सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. मंगलवार के दिन इस उपाय को करने से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं. 


5. तुलसी के उपाय 
हनुमान जी को तुलसी काफी पसंद है. हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में तुलसी के पत्ते चढ़ाएं। इस उपाय को करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों के हर दुख को हर लेते हैं. 


ये भी पढें - Moon Story: चंद्रमा को किसने दिया था श्राप? जानें कैसे मिली उन्हें इससे मुक्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.