Sawan Som Pradosh Vrat 2023: इस साल सावन में चार प्रदोष व्रत का संयोग बना है. सावन का आखिसी प्रदोष व्रत सोमवार के दिन है, इसलिए ये सोम प्रदोष व्रत कहलाएगा. शास्त्रों में प्रदोष व्रत की बड़ी महीमा है. कहते हैं शिव प्रिय प्रदोष व्रत व्यक्ति को हर संकटों से मुक्ति दिलाता है.


पुराणों और धर्म ग्रंथों में प्रदोष व्रत मनोवांधित फल की प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. आइए जानते हैं सावन सोम प्रदोष व्रत की डेट,मुहूर्त और महत्व.



सावन सोम प्रदोष व्रत 2023 डेट (Sawan Som Pradosh Vrat 2023 Date)


सावन का आखिरी सोम प्रदोष व्रत 28 अगस्त 2023 को है. इस दिन सावन सोमवार भी है. कुंडली में चंद्र दोष और तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्रदोष व्रत बहुत खास माना जाता है. खासकर सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग में स्वंय शिव का वास होता है. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने से महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं.


सावन सोम प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Sawan Som Pradosh Vrat 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 अगस्त 2023 को शाम 06 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 29 अगस्त 2023 को दोपहर 02 बजकर 47 मिनट पर इसका समापन होगा.



  • पूजा मुहूर्त - शाम 06.48 - रात 09.02


कैसे करें सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat Vidhi)



  • सावन में सोम प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद फलाहार व्रत का संकल्प लें. शिव जी की पूजा करें. इस दिन दोपहर में सोएं नहीं.

  • सूर्यास्त के बाद दोबारा स्नान के बाद शिव का विधि विधान से अभिषेक करें. बेलपत्र, धतूरा, फूल, पंचामृत चढ़ाएं.

  • नैवेद्य में जो का सत्तू, घी और शक्कर का भोग लगाएं और उसके बाद आठों दिशाओं में 8 दीपक रखें. अब प्रदोष व्रत की कथा सुनें और फिर अंत में आरती करने के बाद अपने स्थान पर बैठकर ही प्रसाद ग्रहण करें.


सावन सोम प्रदोष व्रत महत्व (Som Pradosh Vrat Significance)


सोम प्रदोष व्रत चंद्रमौलेश्वर भगवान शिव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है. शिव को आशुतोष भी कहते हैं जिसका अर्थ है-शीघ्र प्रसन्न होकर आशीष देने वाले. मान्यता है कि सावन में सोम प्रदोष व्रत करने से विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है. असंभव को संभव करने का वरदान मिलता है.


Moon: एक दिन हमेशा के लिए छिप जाएगा चांद! जानिए चंद्रमा से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.