Mangalwar Paan Leaf Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देव की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि, मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-उपासना और व्रत से अमंगल कार्य भी मंगल में बदल जाते हैं और व्यक्ति को सफलता मिलती है.


मंगलवार के दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. भगवान हनुमान को सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल, चोला और लड्डू आदि कई चीजें पसंद हैं और ये सभी उनकी पूजा में चढ़ाए जाते हैं. लेकिन इसी के साथ हनुमान जी को पान पत्ते भी पसंद हैं. इसे तांबूल भी कहा जाता है. पान पत्ते चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.



हिंदू धर्म में भी पान के पत्तों को शुभ माना गया है और पूजा-पाठ इसका प्रयोग किया जाता है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को पान पत्ते चढ़ाने के साथ इन उपायों को करने से आपको कई परेशानियों से मुक्ति भी मिल सकती है. जानते हैं पान पत्ते से जुड़े उपायों के बारे में.


पान पत्ते के उपाय (Paan Patte Ke Upay)



  • नौकरी-व्यापार के लिए: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हुए 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते से बनी माला उन्हें पहनाएं. इस उपाय से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है.

  • कष्टों से मुक्ति के लिए: मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि के बाद साफ कपड़े पहन लीजिए. इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर भगवान के चरणों में पान के पत्ते चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से जीवन की तमाम परेशानियों से आपको मुक्ति मिलेगी. आप इस उपाय को मंगलवार के साथ ही शनिवार के दिन भी कर सकते हैं.

  • आर्थिक उन्नति के लिए: मेहनत करने के बाद भी अगर उसका फल नहीं मिलता है तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन 5 पान के पत्तों को एक धागे में बांधकर इसे अपनी दुकान या दफ्तर के पूर्व दिशा में लगा दें. इस बात का ध्यान रखें कि, शनिवार या मंगलवार के दिन पत्तों को बदलकर नए पत्ते लगाएं और पुराने पत्तों को जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से नौकरी-व्यवसाय में चल रही परेशानी दूर होती है और आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगता है.

  • वास्तु दोष के लिए: घर, मकान, दफ्तर या दुकान पर वास्तु दोष होने से नकारात्मकता बढ़ने लगती है. इसे दूर करने के लिए आप हल्दी मिश्रित जल को पूरे घर पर पान के पत्ते से छिड़काव करें. इससे नकारात्मकता दूर होती है.


ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023:15 अगस्त को रखा जाएगा अधिक मास का आखिरी मंगला गौरी व्रत, जानें पूजा विधि और महत्व



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.