Mangal Shukra Gochar 2022, Mars Venus Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार 13 नवंबर 2022 को मंगल ग्रह ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था, जबकि शुक्र ग्रह ने भी राशि परिवर्तन करते हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश किया है.


वृषभ राशि शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है, जिसमें मंगल का प्रवेश हुआ है, वहीं शुक्र मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में हैं. अर्थात मगल ग्रह शुक्र के स्वामित्व वाली राशि में जबकि शुक्र मंगल के स्वामित्व वाली राशि में विराजमान हैं.


धन राजयोग का निर्माण


मंगल और शुक्र की ऐसी स्थिति धन राजयोग बना रही है. यह राजयोग 5 दिसंबर को जब शुक्र, वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे तब तक यह राजयोग बना रहेगा और इन 3 राशि के जातकों के लिए यह धन राजयोग बेहद शुभ प्रभाव डालता रहेगा.


धन राजयोग से इन राशियों को होगा धन लाभ


वृषभ राशि:  यह धन राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ है. इनके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवाह के योग बनेंगे. घर-परिवार में खुशियां आएंगी. लोगों को अपनी आकर्षित करने में सफल होंगे. कोई खुशखबरी मिल सकती है.


कर्क राशि : करियर के लिए यह समय काफी अच्छा है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पद-पैसा और सम्मान मिलेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. विवाह के योग हैं. इससे जुड़ी वार्ता हितकारी रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. काफी समय से अटका हुआ काम पूरा होगा.


धनु राशि : मंगल और शुक्र दोनों ग्रह इन जातकों को बहुत अच्छा लाभ देंगे. जीवन में खुशियां आएंगी. सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी. रुका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी से जुड़े लोगों का प्रमोशन हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नौकरी मिलेगी. व्यापारियों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: शुक्र करेंगे धनु में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, शुभता में वृद्धि के लिए करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.