Mahashivratri 2024: तीन महानिशाओं में अंतिम कही जाने वाली महाशिवरात्रि के चार प्रहर में भगवान शिव का चार विशेष अभिषेक उनकी कृपा पाने का सबसे आसान उपाय है. चार प्रहर की पूजा करने से सभी पापों से मुक्त होकर धर्म, अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है.


यदि कोई शिवभक्त चार बार पूजन और अभिषेक न कर सके और पहले प्रहर में एक बार ही पूजन कर लें, तो भी महादेव की कृपा से उसको कष्टों से मुक्ति मिलती है.


महाशिवरात्रि पर रात्रि पूजा का समय (Mahashivratri 2024 Shiv puja Time in Night)


चार पहर की पूजा संध्याकाल यानि प्रदोष वेला से शुरू होकर अगले दिन ब्रह्ममुहूर्त तक की जाती है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है.चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को रात 9 बजकर 58 मिनट पर आरंभ होगी और 9 मार्च को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्दशी तिथि (महानिशीथकाल रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक) में मध्यरात्रि में भगवान शिवजी की पूजा विशेष पुण्य फलदायी होगी.



कैसे करें महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा (Mahashivratri puja vidhi)


चार प्रहर में चार बार पूजा में पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख बैठकर शिवजी का दूध और जल से अभिषेक करें, उन्हें वस्त्र, चंदन यज्ञोपवीत, आभूषण, सुगन्धित द्रव्य के साथ बेलपत्र, कनेर, धतूरा, मदार, ऋतुपुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. धूप-दीप से आरती करें. इसी के साथ पंचाक्षर-मंत्र का जप करें. मंत्र-जप के साथ रूद्राभिषेक, रूद्राष्टाध्यायी तथा रूद्रीपाठ का भी विधान है.


चार प्रहर के विशिष्ट अभिषेक का समय 8 मार्च 2024 को शाम 06 बजकर 25 मिनट से सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.



  • प्रथम प्रहर में भगवान शिव का दूध से अभिषेक करते हुए ऊँ हीं ईशान्य नमः मंत्र का जप करें.

  • द्वितीय प्रहर में ऊँ हीं अघोराय नमः जपते हुए दही से अभिषेक करें.

  • तृतीय प्रहर में ऊँ हीं वामदेवाय नमः का जप करते हुए घी से अभिषेक करें.

  • चतुर्थ प्रहर में शहद से अभिषेक करें और ऊँ हीं सद्योजाताय नमः का जप करें.


Kharmas 2024: मार्च में खरमास कब से लग रहे हैं ? इस दिन से बंद हो जाएंगे विवाह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.