Maharaja Agrasen Jayanti 2023 Wishes: हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है. इस साल महाराजा अग्रसेन जयंती रविवार 15 अक्टूबर 2023 को है. इन्हें भगवान श्रीराम का वंशज माना जाता है. साथ ही महाराज अग्रसेन अग्रवाल यानी वैश्य समाज के जनक भी कहलाते हैं.


महाराजा अग्रसेन की जयंती पर व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोग और अग्रहरी समुदाय के लोग पूजा-पाठ करते हैं. इसका कारण यह है कि महाराज अग्रसेन ने व्यापारियों के राज्य की भी स्थापना की थी. अग्रसेन महाराज की जयंती के इस खास मौके पर आप भी अपनों को इन बधाई संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं.


जिनके हाथ लोहे की तलवार
दिल शेर का, उनकी करो जयकार
दुश्मन भागे नाम से
सदा हम दूर रहें अज्ञान से
अग्रसेन जयंकी 2023 की बधाई




बांध पगड़ी सिर पर अपने
जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार
होकर सवार घोड़े पर जब चलते
चारों ओर होती उनकी जय-जयकार
महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं!




अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई
कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई
द्वार युग के अंत में ये महापुरुष आया
महाराजा अग्रेसन जयंती 203 की शुभकामनाएं!




माथे पर अग्रोहा का चंदन मैं लगाने आया हूं
एक परोपकारी राजा का मैं वंदन करने आया हूं
किया जिसने खुद को समाज को समर्पित
उस महाराज अग्रसेन को मैं नमन करने आया हूं
अग्रसेन जयंती 2023 की बहुत-बहुत बधाई




नए समाज का निर्माण किया
जनक पिता बनकर आपने
वैश्य जाति का निर्माण किया
आगे बढ़ने का आपने विचार दिया
जय अग्रसेन, जय अग्रोहा




एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता
मानव जन्म बार बार नहीं मिलता
यूं तो जन्म मिल जाते हैं हजारों पर
अग्रकुल में जन्म हर बार नहीं मिलता
अग्रसेन जयंती 2023 की शुभकामनाएं




महाराजा अग्रसेन की ऐसी कहानी
जैसे निर्मल बहता गंगा का पानी
राजा बल्लभ के घर जन्म आपने पाया
अग्रसेन जी का देव-ऋषियों ने गुण गाया.
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं..




दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता
उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता
सबको मिले सुख और शांति अपार
ऐसा हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं




पूरे अग्रवंश को आपने हमेशा एक पावन सूत्र में है बांधा
जय हो महाराज अग्रसेन का जयकारा
अग्रोहा से आपने दूर किया अंधियारा.
अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं




ये भी पढ़ें: Navratri 2023: वेश्याओं के आंगन की मिट्टी से बनती मां दुर्गा की मूर्ति, इसकी वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.