Lucky Zodiac Signs: नया साल यानी वर्ष 2023 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. लोग नए साल की उत्सुकता बड़ी बेसब्री से कर रहें हैं. वे नए साल के बारे में यह जानने की सोच रहें हैं कि यह नया साल उनके लिए कैसा रहेगा? यदि वार्षिक राशिफल को देखें तो यह पता चलता है कि कुछ राशि वालों के लिए यह नया साल बेहद शुभ होने वाला है. ये लोग इस साल नए मकान खरीद सकते हैं. आइये जानें वर्ष 2023 के लिए वे कौन सी लकी राशियां हैं, जिनका मकान खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.

  


2023 इन राशियों के लिए है शुभ, मकान खरीदने का सपना हो सकता है पूरा     


वृषभ राशि: वृष राशि के जातकों के लिए यह साल बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस साल इनके सारे सपने पूरे होंगे. नया घर / मकान खरीदने के प्रबल योग हैं. इन्हें संपत्ति के मामले में बड़ा लाभ होने के योग बने हैं. आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी. शनि देव की विशेष कृपा रहेगी.


कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को नया घर खरीदने का सपना पूरा होगा. मकान, संपत्ति के साथ-साथ वाहन सुख भी मिल सकता है.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को साल 2023 भूमि-भवन से जुड़े मामलों में बड़ा लाभ हो सकता है. काफी दिनों से रुका हुआ सौदा आपके पक्ष में हो सकता है. इस साल आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.


तुला राशि: इस राशि वालों के लिए साल 2023 किसी वरदान से कम नहीं होगा. इन्हें संपत्ति और मकान मिल सकते हैं. इनके जीवन में सुख-सुविधाएं भी बढ़ेंगी.


धनु राशि: इस साल धनु राशि के जातकों का घर, जमीन और वाहन आदि जैसे तमाम बड़ा सपना पूरा हो सकता है. संपत्ति के लिए यह साल बहुत अच्छा है. इन्हें पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. वाहन सुख भी मिल सकता है.


मकर राशि : धन और संपत्ति के लिहाज से यह साल मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. इस साल आपका नया मकान और नई कार खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. नई संपत्ति खरीदने के लिए आपके लिए अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना सबसे अच्छा रहेगा.


यह भी पढ़ें 


Guru Margi 2022: देवगुरु 'बृहस्पति' ने बदली अपनी चाल, किस राशि पर होगा सबसे अधिक असर, जानें सभी राशियों का हाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.