Guru Margi 2022, Jupiter Transit in Pisces Effect: देवगुरु बृहस्पति आज 24 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र में इन्हें सबसे अधिक लाभकारी ग्रह माना जाता है. कुंडली में जब ये शुभ स्थिति में होते हैं तो जातकों को शुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु अपनी ही राशि में मार्गी हुए हैं. इससे सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

  


गुरु मार्गी का राशियों पर प्रभाव (Rashifal in Hindi)


मेष राशि : मेष राशि के जातकों पर गुरु के मार्गी होने का शुभ प्रभाव पड़ेगा. परिवार में मांगलिक सुअवसर आएगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और तरक्की के भी आसार हैं. इस दौरान धन लाभ के भी संयोग है. इस दौरान किसी को भी उधार न दें


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों का शुभ समय शुरू हो गया है. इस दौरान कई रुके हुए कार्य पूरे होंगे. निवेश के लिए भी समय अच्छा है. आय के साधन बढ़ेंगे. व्यापार में भी उन्नति होगी. विवाह और संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को भी शुभ समाचार मिल सकते हैं..


मिथुन राशि : इन्हें कार्यस्थल पर कुछ परेशानियां आ सकती हैं. इस दौरान आर्थिक खर्चे बढ़ेंगे, जिससे बजट बिगड़ सकता है. इसलिए सोच-समझ कर खर्च करें और गुरु के मार्गी के दौरान सावधानी बरतें.


कर्क राशि : गुरु मार्गी का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. सेहत बढ़िया रहेगी. विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी. नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के स्वभाव में बदलाव आयेगा जोकि कष्टकारी होगा. वैवाहिक जीवन में भी मदभेद हो सकते हैं.


कन्या राशि : आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा. आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी जिसे धन लाभ होगा. नौकरी में तरक्की और व्यापार के मुनाफे में बढ़ोत्तरी होगी.  


तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए गुरु मार्गी प्रतिकूल परिस्थिति पैदा करेंगे. इसलिए इन्हें सावधान रहना होगा. धन-संबंधी परेशानियां हो सकती है. गुप्त शत्रुओं की वृद्धि हो सकती है. कर्ज के लेन-देन से बचें.


वृश्चिक राशि : गुरु का मार्गी होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी भी नए कार्य के लिए यह समय अनुकूल है. इस दौरान किए गए निवेश का भविष्य में लाभ मिलेगा. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग हैं.


धनु राशि : धनु राशि के लोगों को जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पडेगा. नौकरी-व्यापार में परेशानी होगी. पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति रहेगी. आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें.


मकर राशि : आपके लिए यह समय ठीक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखना उत्तम होगा. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी.


कुंभ राशि : नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय उत्तम रहेगा. पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा और आपसी मतभेद खत्म होगा.


मीन राशि: गुरु मीन राशि में ही मार्गी हुए हैं. इसलिए इन्हें इसका पूरा लाभ मिलेगा. संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. किसी समारोह या धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें 


Shani Dev: चाहते हैं शनि देव न करें अनिष्ट तो भूलकर भी न करें ये काम, कर देते हैं सर्वनाश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.