Vastu Tips: कहते हैं घर में पेड़-पौधे लगाने से हरियाली आती है. साथ ही घर में रहने वाले लोगों का स्‍वास्‍थ्य अच्छा रहता हैं. सिर्फ इतना ही नहीं पेड़-पौधों को जहां पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत माना जाता है, वहीं घर में कुछ विशेष पेड़-पौधों को लगाने से सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. लोग घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ढेर सारे पेड़-पौधे लगा तो लेते हैं, पर उनको पता नहीं होता कि ये पेड़-पौधे मुख्य द्वार के लिए सही है कि नहीं. कई बार आपके लगाए गए पेड़-पौधे अच्‍छे परिणाम नहीं देते क्योंकि उनमें भी वास्‍तु दोष उत्पन्न हो जाता है. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन-कौन से पेड़-पौधों को मुख्‍य द्वार पर लगा सकते हैं.

मनी प्‍लांट 
मनी प्‍लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह हमेशा से ही खुशियो को बढ़ाने वाला माना जाता है. कहते हैं कि मनी प्‍लांट की बेल को मुख्‍य द्वार पर लगाने ये यह आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि करता है.

 

तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टि से जहां महत्‍वपूर्ण माना जाता है, वहीं वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसलिए इस पौधे को मुख्‍य द्वार पर लगाना चाहिए. इससे घर हमेशा धन-धान्‍य से परिपूर्ण रहता है.

 

चमेली का पेड़
चमेली का पेड़ ना सिर्फ घर को सुगंध से भर देता है बल्कि धन में भी वृद्धि करता है. यह बहुत ही लकी और पॉजिटिव एनर्जी वाला भी माना जाता है.

 

नींबू या नारंगी का पेड़
फेंगशुई के अनुसार नींबू का पेड़ या फिर नारंगी का पेड़ बहुत ही शुभ होता है. यह सौभाग्‍य में वृद्धि करता है. आप जब इसे लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे मुख्‍य द्वार के ठीक सामने लगाने की बजाए दरवाजे के दाईं ओर रखें.

 

बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट
बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट को घर के बाहर मुख्‍य द्वार पर लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी अपने आप प्रवेश करती है. जब इस प्‍लांट को घर के सामने रखा जाता है तो यह आपके घर में गुडलक चार्म को बढ़ाता है.

 

पाम ट्री 
ऐसा कहा जाता है कि पाम ट्री को जब मुख मुख्‍य द्वार पर लगाया जाता है तो यह पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को बढ़ाता है, जिससे आपके घर में पॉजिटिव वाइब्‍स आती हैं.